IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

दाड़लाघाट में चट्टान के नीचे दबी JCB, चालक को बचाने के प्रयास जारी

पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत दाड़लाघाट अंबुजा चौक के पास लगभग 150 टन की चट्टान गिरने से एक जेसीबी मशीन उसके नीचे दबी चालक अंदर ही फंसा है।

\"IMG-20170814-WA0079\"


राहत कार्य जारी,चालक का नाम सनी बताया जा रहा है और वह मंडी(जोगिंदरनगर)का रहने वाला है,चालक बुरी तरह मशीन के अंदर फंसा है व दिखाई नहीं दे रहा है।

लेकिन बात कर रहा है और जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा है अभी बचाव कार्य चला हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बुजा सड़क पर निजी मकान के साथ प्लाट बनाने का खनन कार्य चल रहा था खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य पिछले 4 घण्टे से जारी है और कम्पनी की भारी हेडरा मशीन से पत्थर को हटाने का कार्य जारी है।

मौका पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद है इस मौके पर उप मंडल अधिकारी अर्की ईशां,नायब तहसिलदार दाड़लाघाट प्रकाश, व डीएसपी दाड़लाघाट योगेश रोल्टा सहित पूरा प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन पर मौजूद है।

Share from A4appleNews:

Next Post

अनुराग ने अब तीसरा \'कोठी\' गांव लिया गोद

Tue Sep 19 , 2017
हमीरपुर सांसद ने आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत एक और गाँव को लिया गोद, बिलासपुर का गाँव कोठी होगा अनुराग ठाकुर का तीसरा गोद लिया गाँव हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनाके अंतर्गत एक और गाँव गोद लिया है । बिलासपुर का कोठी गाँव अनुराग ठाकुर द्वारा गोद लियाजाने वाला  तीसरा गाँव होगा,इस से पहले अनुराग ठाकुर ने अपने   संसदीय क्षेत्र के जिला उना के गाँव देहलां और हमीरपुर के गाँव अणु को गोद ले कर वहाँ के विकास में अपनी समग्र भूमिका निभाई है। आदर्श ग्राम योजना के मुद्दे पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि\”ज़िला बिलासपुर के विकास खंड घुमारवीं के ग्राम कोठी को गोद लेते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है ।अब बाकी गोद लिए दो गाँव की तरह, इस गाँव के विकास में अपना पुरा योगदान दूँगा ।\” हमीरपुर सांसदअनुराग ठाकुर ने आदर्श ग्रामयोजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा \”प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना 11 अक्टूबर 2014 को प्रारंभ की गई जिसका उद्देश्य गांवों और वहाँ के लोगों में उन मूल्यों को स्थापित करना हैजिससे वे स्वयं के जीवन में सुधार कर दूसरों के लिएएक आदर्श गांव बने।यह योजना संसद के दोनों सदनोंके सांसदों को प्रोत्साहित करती है कि वे अपनेनिर्वाचन क्षेत्र के कम से कम एक गांव की पहचान करेंऔर 2016 तक एक आदर्श गांव उसका विकासकरें। और 2019 तक दो और गांवों को शामिल करते हुए देश भर में फैले 6 लाख गांवों में से 2,500 से अधिक गांवों को इस योजना का हिस्सा बनाएं। जिस तरह मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में 2 गाँवों को गोद लेकरउनके विकास में हर तरह से अपनी भागीदारी […]

You May Like