IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

—– मैली सी माँ —–

 

\’\’अरे बेटा सुरेन्द्रररर–! \’\’कमरे के भीतर से किसी बुजुर्ग महिला की कपकपाती सी आवाज आई।
\’\’जाओ सुनकर आओ अपनी माता श्री की।\’\’ सुगन्धा ने नाश्ता करते हुए पति से मुँहे बनाते हुए कहा।

\"\"
\’\’हाँ.. हाँ.. जा रहा हूँ……जा रहा हूँ….. तुम भी कभी पूँछ लिया करो उनका हाल-चाल !\’\’
\’\’मैं, न बाबा न मैं तो उस कमरे की तरफ़ मुँह भी नहीं करती इतनी बदबू आती है छी….।\’\’
\’\’कुछ खाने को दिया या नहीं उनको ?\’\’
\’\’अभी मेड नहीं आई है। आयेगी तब भिजवा दूँगी।\’\’
\’\’मेरा रुमाल दो यार।\’\’
\’\’अभी देती हूँ।\’\’
\’\’लाओ जल्दी। \’\’सुरेन्द्र ने रुमाल को नाक से बाँधा और भीतर चला गया।
\’\’हाँ बोलो।\’\’
\’\’बेटा इस कमरे की लाइट खराब हो गयी है। रात बहुत ठंड लगी।हीटर भी न चला। \’माँ ने रजाई में से मुँह निकाल कर कपकपाते हुए कहा।
\’\’ठीक है ठीक है आज करवा दूँगा और ज्यादा शोर मत मचाया करो। सब हो जायेगा। मेड आती ही होगी।\’\’
\’\’बेटा थोडी देर बैठ तो सही।\’\’
\’\’अरे नहीं माँ आफिस के लिये लेट हो रहा हूँ। यहाँ कहाँ बैठ जाऊँ इतनी तो बदबू आ रही है ?\’\’ रुमाल से मुँह ढककर सुरेन्द्र ने कहा और बाहर निकल गया माँ की आँखों में लाचारी के आँसू आ गये वो खुद को सूँघने लगी \’\’क्या सच में ही मैं मैली हो गयी हूँ ? अभी तो हाथों में सुरेन्द्र के मल-मूत्र की गंध आती है मुझे और वो कह गया की मुझमें दुर्गन्ध……\’\’

साभार– सोशल मीडिया

Share from A4appleNews:

Next Post

तुर्की में आंचल ने अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग कप में पाया तीसरा स्थान

Wed Jan 10 , 2018
कुल्लू तुर्की में फ़ैडरेशन अंतर्राष्ट्रीय स्कींइग फिस द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग कप में मनाली की रहने वाली आंचल ठाकुर ने भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। आंचल ठाकुर ने इस प्रतियोगिता मे तीसरा स्थान हासिल किया है। आँचल इस स्कीइंग प्रतियोगिता में फिस इवैंट में पदक जीतने वाली […]

You May Like

Breaking News