IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

इनरव्हील क्लब शिमला मिडटाउन द्वारा चैड़ी गौसदन में दान किया चारा

एप्पल न्यूज़, शिमला

इनरव्हील क्लब शिमला मिडटाउन द्वारा Adopted Village Kelti के अन्तर्गत आने वाले गोवर्धन धाम (गऊ शाला)चैडी में, पशुओं के लिए कोविड 19 त्रासदी मे पशुओं को चारे में फीड 4 बोरी, चोकर 7बोरी, खल15kg, तारामीरा15kg, गुड 5kg दिया गया।

\"\"

सभी् क्लब सदस्यों ने सोचा कि करोना महामारी के चलते सभी लोग कुछ न कुछ कर रहे हैं, गरीबों व मजदूरों के लिए राशन उपलब्ध करवा रहे हैं, तो क्यो न पशुओं के लिए भी कुछ करे,इस लिए गोवर्धन धाम चैडी में पशुओं के लिए ये सभी सामान की उपलब्ध करवाया गया ।
इस अवसर पर क्लब सदस्य, प्रधान रजनी सलवान, सचिव नेहा शर्मा, कोषाध्यक्ष मधु पुन और आरती गोयल उपस्थित रहे ।
क्लब सचिव नेहा शर्मा ने बताया कि क्लब के सदस्य समय समय पर यहाँ आकर इस तरह का सहयोग करते रहते हैं।
और वहां जो पशुओं की देख रेख करने वाले चौकीदार और उनके परिवार को भी राशन ,आटा 10 kg. सभी प्रकार की दालें,चाय,चीनी, तेल नमक, दलिया, ओटस, सभी प्रकार के मसाले, साबुन ओर जरूरत का सभी सामान उपलब्ध करवाया गया।

Share from A4appleNews:

Next Post

मनाली शहर के विकास कार्यों को देंगे गति: गोविंद सिंह

Mon May 18 , 2020
एप्पल न्यूज़, मनाली    वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार को प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ मनाली शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों का दौरा किया तथा पर्यटन नगरी के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।   रांगड़ी से […]

You May Like