IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

भारत कोविड-19 परीक्षणों में नया कीर्तिमान, 2 दिन में 11.70 लाख से अधिक नमूनों की जांच

बहुत अधिक परीक्षण स्तरों के बावजूद, दैनिक पॉजिविटी दर 7.5% से कम तथा संचयी पॉजिविटी दर 8.5% से कम है

एप्पल न्यूज़, ब्यूरो

दैनिक परीक्षण क्षमता 10 लाख से अधिक बढ़ाने के लक्ष्य को सफलतापूर्वक अर्जित करने के बाद भारत ने लगातार दो दिन कोविड-19 परीक्षणों के मामले में नया कीर्तिमान हासिल किया है। इन लगातार दो दिनों में पूरे देश में 11.70 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है। पिछले 24 घंटों में 11,69,765 नमूनों की जांच की गई है। किसी अन्य देश ने अभी तक बहुत अधिक दैनिक परीक्षण के इन स्तरों को अर्जित नहीं किया है। दैनिक परीक्षणों में आई तेजी के कारण संचयी परीक्षण लगभग 4.7 करोड़ हो गये हैं। अभी तक संचयी परीक्षणों की संख्‍या 4,66,79,145 हो गई है।

इस बहुत अधिक दैनिक परीक्षण के बावजूद दैनिक पॉजिविटी दर अभी भी 7.5% से कम है, जबकि संचयी पॉजिविटी दर 8.5% से कम है। ये परिणाम केन्‍द्र सरकार की अगुवाई वाली ‘टेस्‍ट ट्रेक ट्रीट’ रणनीति की सफलता को दर्शाते हैं, जो अधिकांश राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा प्रभावी रूप से लागू की जा रही है।

\"Description:

व्यापक पैमाने पर लगातार उच्च परीक्षणों से शीघ्र निदान, शीघ्र आइसोलेशन और समय पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने में सहायता मिली है। होम आइसोलेशन और अस्पताल दोनों में ही बेहतर पर्यवेक्षण से मानक उपचार प्रोटोकॉल पर आधारित प्रभावी उपचार के कारण भी कम मृत्यु दर हुई है। मृत्‍यु दर 1% से कम करने के उद्देश्‍य से भारत की मामला मृत्‍युदर (सीएफआर) 1.74% हो गई है, ऐसा लगातार मृत्‍यु दर में मजबूत गिरावट के कारण हुआ है।

परीक्षण स्तरों में भारत में व्‍यापक बढ़ोतरी पूरे देश में नैदानिक ​​प्रयोगशाला नेटवर्क के निरंतर विस्‍तार के कारण हुई है। आज सरकारी क्षेत्र में 1025 और निजी क्षेत्र में 606 प्रयोगशालाएं काम कर रही है। इससे पूरे देश में कुल मिलाकर 1631 प्रयोगशालाएं हो गई है, जिनसे प्रयोगशालाओं का मजबूत नेटवर्क उपलब्‍ध हुआ है।

ये प्रयोगशालाएं इस प्रकार हैं:

वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 827 (सरकारी: 465 + निजी: 362)

ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशाला: 683 (सरकारी: 526 + निजी: 157)

सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 121 (सरकारी: 34 + निजी: 87)

Share from A4appleNews:

Next Post

श्रम कानूनों में बदलाव व किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ रामपुर बुशहर में \"मजदूर किसान प्रतिरोध दिवस\" मनाया

Sat Sep 5 , 2020
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहरसीटू, खेत मजदूर यूनियन व अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय आह्वान पर श्रम कानूनों में बदलाव, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचने व किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ आज रामपुर और निरमण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में रामपुर, झाकड़ी, निरमण्ड, ज्यूरी, बायल, नाथपा, कोटागाड़, बिथल, दत्तनगर, कोटला […]

You May Like