एप्पल न्यूज़, शिमला
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को उनके घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। वे शिमला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आई.जी.एम.सी.) की नई ओ.पी.डी. को वर्ष के अन्त तक क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए तथा आई.जी.एम.सी. में बनने वाले ट्रॉमा सेन्टर के सम्बन्ध में हो रही प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की।
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियां के साथ स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने तथा आवश्यक पदों के सृजन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि पैरा-मेडिकल और मेडिकल के पदों को शीघ्र भरने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
विपिन सिंह परमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दंत चिक्त्सि विभाग में चिकित्सा अधिकारी के पदो के सृजन का प्रस्ताव प्रस्तुत करे ताकि स्वीकृति हेतु मामला सरकार को भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के भी हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर.डी.धीमान, विशेष सचिव स्वास्थ्य डॉ. निपुण जिन्दल, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. अजय गुप्ता, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. रवि शर्मा तथा आई.जी.एम.सी. के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज के अतिरिक्त विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।