एप्पल न्यूज़, दलाश
कुल्लू जिला में आनी विधानसभा क्षेत्र के दलाश में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने लोगों की समस्याओं को सुना और कई का मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने दलाश डाकघर में इंटरनेट की समस्या पर कड़ा संज्ञान लिया और अधिकारियों को इस समस्या को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए।

वन मंत्री ने दलाश की आधा दर्जन पंचायतों की बिजली की समस्या के समाधान के लिए भी अधिकारियों को 22 केवी सब स्टेशन के निर्माण में तेजी लाने तथा इसे 31 मार्च तक पूरा करने के आदेश दिए।
इस मौके पर आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने आनी विस क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए फारेस्ट क्लीयरेंस के मामलों की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाने का आग्रह किया।
रविवार को प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किया गया जनमंच कार्यक्रम आनी विधानसभा क्षेत्र के गांव दलाश में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता वनए परिवहनए युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों की कुल 105 जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। इनमें से 75 जनसमस्याएं पहले ही ई-समाधान सॉफ्टवेयर पर अपलोड कर दी गई थीं, जबकि करीब 30 शिकायतें लोगों ने मौके पर ही वन मंत्री के समक्ष रखीं।
गोविंद सिंह ने लगभग 90 समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया, जबकि अन्य समस्याओं के अतिशीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
गौर हो कि दलाश में जनमंच का स्थानीय लोगों को कई महीने से इंतजार था। कई बार जनमंच की तारीख का ऐलान किया गया लेकिन हर बार कार्यक्रम रद्द होता रहा। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि जिन समस्याओं के निपटारे के निर्देश मंत्री द्वारा दिए गए हैं अधिकारी उनका निपटारा जल्द से जल्द करें।