एप्पल न्यूज़, नूरपुर (भूषण शर्मा)
युथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स की बैठक जसूर में आयोजित की गई। जिसमें यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स के अध्यक्ष रवि मेहरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने एक अभियान शुरू कर रखा है जिसमे स्कूलों में जाकर बच्चों को नशे के दुष्प्रभाबो के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा इस अभियान में हमारे साथ नूरपुर व आस पास के काफी युबा जुड़ रहे है। वही अगर कहीं अबैध नशा किया जा बेचा जा रहा है उसकी जानकारी भी पुलिस प्रशासन को मुहैया करवाई जा रही है।
रवि मेहरा ने कहा कि इस अभियान में सरकार या प्रशासन की ओर से कोई भी आर्थिक सहायता मुहैया नही करवाई जा रही है। सारा खर्च युबा अपनी जेब से कर रहे हैं। इसमे उन्होंने पोस्टर जारी करके लोगो को जागरूक करने के प्रयास किया जा रहा है। लोगो से आह्वान किया है कि अगर आपके आस पास कहि भी अबैध नशे का कारोबार किया जा रहा है तो इन हेल्प लाइन नंबर पर जानकारी दे सकते है।
हिमाचल नशा निवारण नंबर:1100,एसपी कांगड़ा:8988800100,डीएसपी नूरपुर:7876893649
इस मौके पर आकाश गुलेरिया उपाध्यक्ष,आकाश चौहान,अमन शर्मा, अमित शर्मा,अखिल भारती व अमित कुमार मौजूद रहे।