एप्पल न्यूज़, शिमला
– जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार को शाम चार बजे होगी। अमूमन कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे या फिर दोपहर दो बजे से शुरू हो जाती है, मगर इस सोमवार को कैबिनेट शाम चार बजे रखी गई है। इससे पहले सीएम दोपहर में कालका जा रहे हैं, जो वहां से शाम को लौटेंगे। सुबह शिमला के रिज पर पुलिस के राइजिंग-डे में वह शामिल होंगे।

मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्त्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होनी है। खासकर विधानसभा के विंटर सेशन पर सरकार चर्चा करेगी। विंटर सेशन में उठने वाले मुद्दों को लेकर यहां पर बात होगी, वहीं पेश किए जाने वाले विधेयकों पर चर्चा होनी है। इसके साथ कुछ विभागों में भर्तियों की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव भी हैं।
बताया जाता है कि इस विंटर सेशन में बागबानों को यूनिवर्सिल कार्टन से संबंधित विधेयक को लाए जाने की तैयारी है, जिस पर सिलेक्ट कमेटी ने अपने सुझाव सरकार को सौंप दिए हैं। बागबानी विभाग ने इसे कृषि विभाग को सौंपा है, जो आगे की कार्रवाई अमल में लाएगा। इसके अलावा नगर नियोजन कानून में होने वाले संशोधन का खाका भी यहां पर लाया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त फूड प्रोसेसिंग की पालिसी, जो कि काफी समय से तैयार है, लेकिन पिछली कैबिनेट बैठक में भी इस पर चर्चा नहीं हो सकी थी उसे इस दफा लाया जाएगा। कैबिनेट मीटिंग में विभागों में खाली पदों को भरने के कुछ प्रस्ताव भी लाए जाने की उम्मीद है। इसमें शिक्षा विभाग, आईपीएच के प्रमुख मामले हैं।