कंडाघाट की ग्राम पंचायत तूंदल के अलझो स्थित श्री राम लोक मंदिर के बाबा अमर देव ने गांव बगुर्ज महिला पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।इससे महिला लहूलुहान हो गई,जिसे गंभीर अवस्था में एक गाड़ी में कंडाघाट अस्पताल लाया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार सुबह पंचायत तुदल के अलझो में राम लोक मंदिर के बाबा अमर देव ने शांति देवी 52 वर्ष गांव अलझो की रहने वाली एक बजुर्ग महिला पर किसी बात को लेकर तेज धार हथियार से हमला कर दिया,जिससे महिला की पीठ व् बाजो पर गहरी चोटे लगी। पुलिस को दिए बयान में दीपा शर्मा जो साथ ही खेत में काम कर रही थी उसने जैसे ही चीख पुकार सुनी वो सब कुछ छोड़ कर मंदिर की तरफ भागी ,उस वक्त काफी खून निकला हुआ था व् मंदिर में गिरी पड़ी थी। तूंदल पंचायत के प्रधान ने बताया कि गांव के लोग की बात को लेकर बात करने गए थे,महिलाये आगे थी ,फिर अंदर क्या हुए इस बारे कुछ पता नहीं लगा।बाबा अमर ने तेजधार हथियार से शांति देवी पर हमला कर दिया , व् गम्भीर रूप से घायल हो गई।प्रधान से प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के लोग अवैध निर्माण जो यहाँ किया जा रहा है उसको लेकर व् उसका मलबा जो नीचे देव स्थान माता के मंदिर की और जा रहा है उससे सम्बंदित बात करने लोग गे,जिसमे महिलाये आगे थी।प्रधान ने बताया कि अंदर क्या हुआ इसका पता नहीं चला ,बाबा अमर देव ने गुसे में आकर शांति देवी पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया।महिला को तुरंत कंडाघाट अस्पताल लाया गया।जहाँ उनकी पीठ पर लगे कट पर 14 तंकेव बाजो पर 8टांके लगाकर प्रत्मिक उपचार दिया गया।महिला बयां देने की स्थिति में नहीं थी।उपचार के बाद महिला को सोलन अस्पताल रेफर कर दिया गया।