IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

टापरी में आबकारी कराधान का छापा, सोना चांदी पकड़ा, कारोबारी पर 1.5 लाख जुर्माना लगाया

6

एप्पल न्यूज़, किन्नौर

आबकारी एवं कराधान विभाग की मुस्तैदी से बिना बिल का सोना चांदी व अन्य सामान पकड़ा गया। यह जानकारी सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान सुरेन्द्र कुमार ठाकुर ने देते हुए बताया कि विभाग के एक दल द्वारा उनके नेतृत्व में किन्नौर के विभिन्न स्थानों पर छापामारी व नाके के दौरान पंजाब से आए एक व्यक्ति से लगभग आधा किलो सोना व लगभग 4 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए, जो उस व्यक्ति द्वारा बिना बिल के लाए जा रहे थे।

\"\"

उन्होंने कहा कि बिना बिल से लाए गए सोने व चांदी के इन आभूषणों की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई और विभाग द्वारा उस व्यकित से कुल कर व जुर्माने के रुप मे 1,50,000 रुपये की राशी वसूली गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति से मोबाईल के सहायक उपकरण आदि भी बिना बिल के पकड़े गए तथा इससे भी 30,000 रुपये की जुर्माना राशी वसूली गई।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 12 एन्ट्री बिल भी वैरीफाई किए गए। उन्होंने बताया कि 50,000 व इससे अधिक मूल्य के सामान के लिए कारोबारी को ई-बिल भरना अनिवार्य होता है।

उन्होंने जिले के कारोबारियों से भी आग्रह किया कि वे उपभोक्ताओं को सामान खरीदने पर रसीद अवश्य दें। उन्होंने कहा कि ऐसे कारोबारी जो सामान खरीदने पर बिल नहीं दे रहें हैं, विभाग निकट भविष्य में उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाएगा।
इस दौरान सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी पालू राम विमल, देव कुमार शर्मा व मोहन गोपाल भी दल के साथ थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

जयराम सरकार बताए 3 साल की 5 उपलब्धियां, रोहतांग टनल को राजनीति का अखाड़ा बनाकर भाजपा हासिल करना चाहती है सस्ती लोकप्रियता- विक्रमादित्य

Wed Oct 21 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश में भाजपा सरकार को तीन साल हो गए है विपक्ष सरकार के कार्यकलापों से खुश नही है। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने सरकार के कार्यकाल को असफल बताया है और जश्न के बजाए पांच उपलब्धियां बताने को कहा है।कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ढाई साल […]

You May Like