एप्पल न्यूज़, केलंग लाहौल स्पीति
जिला लाहौल स्पीति में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या व अत्याधिक ठण्ड व कुत्तों को सर्दियों में खाने की समस्या से कुतो व लोगो के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गयी है । औऱ कुतो का पालतू जानबरो पर हमले व लोगो को काटने की घटनाएं सामने आने लगी है । जिसे देखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन ने अनूठी पहल कर कुतो को गोद लेने पर साल में एक सिलेंडर मुफ्त रिफिल करने की योजना शुरू की है ,ताकि लोग कुतों को गोद ले और कुतों को ठंड व खाने की समस्या से निजात मिले व उन्हें आश्रय मिले और कुतो व लोगो के बीच संघर्ष की स्तिथि खत्म हो ।
उपायुक्त लाहौल स्पीति पंकज राय ने बताया कि कुतों की बढ़ती संख्या व इंसानों व कुतों के बीच संघर्ष की स्तिथि व बच्चो को काटने की शिकायतें मिली है । इसे देखते हुए कुतों को गोद लेने के लिए प्रेरित करने की योजना बनायी ताकि लोग ब्यक्तिगत व सामुदायिक स्तर पर कुतों को गोद ले । उन्होंने बताया कि कुतों के बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिये अगले गर्मियों के मौसम में नसबंदी अभियान चलाया जयेगा ,,साथ ही कुतों की गणना कर एंटी रेबीज टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।