हंस फाउंडेशन ने सीकोशिश एक आशा’ संस्था में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं घर द्वार पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से हंस फाउंडेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाए जाते हैं।

इसी को लेकर रामपुर में मौजूद कोशिश एक आशा संस्था में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए शिविर का आयोजन किया।

इस दौरान छात्रों व उनके अभिभावकों के स्वास्थ्य की हंस फाउंडेशन के विशेषज्ञ द्वारा जांच की गई! इस दौरान उनके टेस्ट भी करवाए गए।

वहीं विशेषज्ञ की जांच करने के बाद निशुल्क में दवाई भी वितरित की गई! इस दौरान काफी छात्रों व अभिभावकों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

वहीं इस दौरान कोशिश एक आशा संस्था की अध्यक्षा स्वाति बंसल ने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वारा उनके स्कूल में आकर छात्रों व अभिभावकों के स्वास्थ्य की जांच की जिसका।

उन्होंने बताया कि इस शिविर से छात्रों व अभिभावकों को काफी लाभ मिला। जिसको लेकर स्वाति बंसल ने हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल में आकर दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करना बेहतरी कार्य है जिसके लिए अभिभावकों ने भी आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई की आने वाले समय में भी इस तरह के शिविर लगाते रहेंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल मंत्रिमंडल का विस्तार-राज्यपाल ने दो नए मंत्रियों राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा को दिलाई शपथ

Tue Dec 12 , 2023
एप्पल न्यूज, शिमला राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां राज भवन में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में प्रदेश मंत्रिमंडल के दो नए सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उपस्थित थे।मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कार्यवाही का संचालन किया।बिलासपुर […]

You May Like

Breaking News