“सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्प किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है”
एप्पल न्यूज़, झाकड़ी
निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व, दूरगामी सोच तथा समस्त कर्मचारियों के प्रति स्नेह भावना ओर उनके अन्दर सकारात्मक दिशा में एकजुट हो के कार्य करने की भावना पैदा करने का सार्थक परिणाम है की एसजेवीएन प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन स्वयं द्वारा स्थापित नित नए कीर्तिमानों से देश -विदेश में सुखियां बटोर रहा है और देश की प्रगति के लिए आवश्यक विद्युत् की आपूर्ति निरंतर बनाये रक्खा है।
अपने ही बनाए गए सर्वाधिक मासिक विद्युत-उत्पादन का रिकॉर्ड तोड़कर इस स्टेशन ने दिनांक 31 जुलाई, 2021 को एक नया कीर्तिमान कायम कर लिया है। जो निगम के लिए अत्यंत गौरव की बात है l
अपनी सफलता की किताब में एक और स्वर्णीय पन्ने को जोड़ता हुआ नाथपा झाकड़ी पावर स्टेशन ने दिनांक 31 जुलाई, 2021 को अपना पुराने रिकॉर्ड 1213.101 मि0यू0 को तोड़कर 1216.565 मि0यू0 का सर्वाधिक मासिक विद्युत-उत्पादन का रिकार्ड अर्जित कर परियोजना को एक नए मुकाम तक पहुचाया है l
इस उपलब्धि पर निर्देशक ( विद्युत), सुशील शर्मा ने परियोजना प्रमुख, रवि चन्द्र नेगी एवं उनकी टीम के अथक प्रयासों की सराहना कर बधाई सन्देश देते हुए प्रोत्साहित किया की इसी भावना के साथ, निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर दृढ़ संकल्प के साथ अग्रसर रहकर निगम को नई उचाई तक पहुचाते रहे l