दृष्टिहीन संघ का सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम, बोले- मांगे पूरी न होने तक करेंगे चक्का जाम 

एप्पल न्यूज़, शिमला

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ हिमाचल ने आज एक बार फिर छोटा शिमला में सचिवालय के बाहर चक्का जाम किया। दृष्टिहीन संघ पिछले 362 दिनों से बैकलॉग भर्ती की मांग को लेकर शिमला में ही क्रमिक अनशन पर बैठा है लेकिन सुनवाई न होने के कारण संघ ने सचिवालय के नजदीक चक्का जाम कर दिया।

इस दौरान पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाने का प्रयास किया जिससे माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया और धक्का मुक्की भी हुई।

दृष्टिहीन संघ के सदस्य राजेश ठाकुर ने बताया कि  सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही। उन्हें धरने पर बैठे हुए एक साल होने वाला हैं। मुख्यमंत्री उनसे बात तक नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज वह तैयारी के साथ आए हैं और तब तक नहीं हटेंगे जब तक मांग नहीं मानी जाएगी। उन्हें लिखित में सरकार से जवाब चाहिए। पुलिस उनके एक सदस्य को जबरन उठाकर ले गई जो सही नहीं है पुलिस धमकाने का काम कर रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

पोस्ट कोड 916 और 977 के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की सिफारिश, मंत्रिमंडल बैठक में होगा अंतिम फैसला

Wed Oct 23 , 2024
उप-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक आयोजितएप्पल न्यूज़, शिमला उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (पूर्ववत हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा पोस्ट कोड 916 फायरमैन और पोस्ट कोड 977 मार्केट सुपरवाइजर के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति […]

You May Like