एप्पल न्यूज, चम्बा
चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तहत भरमौर-भरमाणी मार्ग पर कल देर रात एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं।
घायलों का उपचार मेडिकल कालेज चंबा में चल रहा है। यह सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि घर से मात्र 200 मीटर पहले ही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 80 मीटर नीचे मुख्य मार्ग पर जा गिरी।
इस दुर्घटना में ग्राम पंचायत संचूईं निवासी विजय कुमार, उनकी धर्मपत्नी तृप्ता देवी तथा भाई कमलेश की मृत्यु हो गई। जबकि मृतक विजय की पुत्री नंदिनी तथा मनोहर निवासी संचूईं घायल हुए हैं जिनका उपचार मेडिकल कालेज
चंबा में चल रहा है।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है जबकि मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंंप दिेए गए हैं।
वहीं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि कल रात करीब साढ़े 12 बजे के करीब भरमौर-भरमाणी मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई तथा राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दिया। उनके अनुसार इस वाहन में 5 लोग सवार थे जिसमें से 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ तथा 3 लोगों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कालेज में लाया गया।
मेडिकल कालेज में पहुंचकर एक अन्य व्यक्ति ने दम तोड़ दिया तथा 2 घायलों का उपचार यहां चल रहा है। उपायुक्त के अनुसार मृतकों के परिजनों व घायलों को फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।