एप्पल न्यूज़, धर्मशाला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (रविवार) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा।
सीरीज के पहले दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में तीसरा टी-20 जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने पर दोनों टीमों की नजरें टिकी रहेंगी।
धर्मशाला की धौलाधार वादियों में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम और पिच अहम भूमिका निभा सकते हैं। ठंडी हवाएं, संभावित ओस और हाई एल्टीट्यूड पिच के चलते टॉस निर्णायक साबित हो सकता है। मैच शाम सात बजे शुरू होगा, जिससे ड्यू फैक्टर दोनों टीमों के लिए चुनौती बन सकता है।

टी-20 सीरीज में अब तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को अधिक सफलता मिली है। धर्मशाला में खेले गए 10 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने, जबकि चार मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। दो मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे हैं।
धर्मशाला की पिच पर औसत स्कोर करीब 150 रन रहा है। इस मैदान पर टी-20 का सर्वाधिक स्कोर 200/3 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने 2 अक्टूबर 2015 को भारत के खिलाफ बनाया था। वहीं, न्यूनतम स्कोर 47 रन है, जो आयरलैंड ने 2016 में नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाया था।
भारतीय टीम के पास धर्मशाला में 10 साल पुरानी हार का हिसाब बराबर करने का भी मौका रहेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम उस जीत की यादों को दोहराने उतरेगी। ऐसे में यह मुकाबला बल्लेबाजों की चांदी या गेंदबाजों की तबाही—दोनों का गवाह बन सकता है।
टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
दक्षिण अफ्रीका
एडन माक्ररम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, लुथो सिपामला







