एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन की बैठक रामपुर बुशहर में एसोसिएशन के अध्यक्ष बांका राम भलूनी की अध्यक्षता में की गई। बांका राम भलुनी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रामपुर बुशहर जैसे छोटे शहर में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना गौरव का विषय है।
इस वर्ष राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक रामपुर में आयोजित होनी निश्चित हुई है।
एसोसिएशन के सभी सदस्य इस प्रतियोगिता में अपनी अहम जिम्मेदारियों के साथ देश के अलग-अलग राज्यों और विभागों से आई हुई टीमों के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे।
इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों को खिलाडिय़ों के साथ वार्तालाप करने, गतिविधियों में शामिल होने, बैठक व्यवस्था बनाने के साथ-साथ प्रशासन व पुलिस के साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाना है।
इस वर्ष रामपुर बुशहर की स्थानीय टीमें भी प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगी और प्रत्येक टीम से दो राज्यस्तरीय खिलाड़ी स्थानीय टीम के खिलाड़ियों के साथ खेलकर यहां के युवाओं को खेल की बारीकियों को सीखने का कार्य करेंगे।
भलूनी ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समस्त आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी सदस्यों की अलग-अलग भूमिकाओं के बारे में चर्चा की और कहा कि रामपुर बुशहर में राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता करवाना एसोसिएशन के सभी सदस्यों के लिए गौरव का विषय है।
एसोसिएशन के सभी सदस्य इस पूरे कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका से वॉलीबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे।
बैठक का संचालन एसोसिएशन के महासचिव प्रेम मेहता ने किया जबकि आभार एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार प्रकाश मेहरा ने व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम मेंं मुख्य रूप से प्रेम मेहता, योगेंद्र मेहता, सैयद अहमद, शिव शंकर, लायक राम, जगत पाल नेगी, डी डी कश्यप, अशवनी शर्मा, हीरा सिंह, सुरेश चंद, भगत ठाकुर, वीर सिंह, ऋषि रोच, राम सैन, सुधीर, गोल्डी, संजीव व अन्य उपस्थित रहे।