IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

श्रीखंड यात्रा पर बिना अनुमति गए 6 युवकों में से 1 की मौत, दिल्ली के युवक ने पार्वती बाग में तोड़ा दम- रेस्क्यू टीम रवाना

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

कुल्लू जिला के आनी उपमण्डल में निरमण्ड क्षेत्र के अंतर्गत उतरी भारत की सबसे कठिनतम श्रीखंड कैलाश यात्रा पर प्रशासन की पाबंदी के बाबजूद चोरी छिपे यात्रा पर निकले दिल्ली , रोहडू व आनी क्षेत्र के छः युवकों में से दिल्ली के एक युवक की पार्वती बाग के समीप मौत हो गई है।
ये युवक 25 जून को वाया जाओं सिंहगाड मार्ग से यात्रा पर निकल गया थे।


जबकि अभी तक श्रीखंड कैलाश यात्रा के संदर्भ में कोई आधिकारिक व्यवस्था या घोषणा भी नहीं हुई थी। इसके बावजूद इन युवकों ने श्रीखंड कैलाश यात्रा पर जाने का जोखिम उठाया और उनके दल के एक सदस्य ने पार्वती बाग में दम तोड़ दिया।
डीएसपी रविंद्र नेगी ने इस संदर्भ पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार सुबह ही इस बारे में जानकारी मिली की श्रीखंड कैलाश यात्रा पर गये छः युवकों में दिल्ली निवासी एक युवक तरूण की पार्वती बाग में मौत हो गई है।
मौत किस कारण हुई, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
उन्होंने बताया कि युवकों की सहायता के लिये पुलिस टीम के अलावा प्रशासनिक रेस्कयू दल श्रीखंड की तरफ रवाना हो गया है। श्रीखंड कैलाश यात्रा पर गये युवकों में मृतक के अलावा एक अन्य युवक दिल्ली का है और अन्य युवक रोहड़ू व आनी उपमंडल के हैं।

रविंद्र नेगी ने बताया कि मृतक तरूण के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और वह निरमण्ड के लिये रवाना हो गये हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

जिला परिषद की बैठक में हंगामा, सदस्यों ने कार्टन के दाम बढ़ाने और बागवानों को मुआवजा न देने पर नाराज़, सदन के बीच ही धरने पर बैठ गए कांग्रेस के सदस्य

Tue Jun 29 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला कार्टन के दाम बढ़ाने और किसान बागवानों को मुआवजा ना मिलने पर मंगलवार को जिला परिषद की मासिक बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। बैठक शुरू होते ही कांग्रेस के जिला परिषद के सदस्य सदन के बीच में आकर धरने पर बैठ गए और […]

You May Like

Breaking News