IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

किन्नौर के पूर्वनी में भूस्खलन का है खतरा, पूर्वनी-काजा मार्ग पर सावधानीपूर्वक करें यातायात – गौतम

एप्पल न्यूज़, किन्नौर

जिला किन्नौर की कल्पा तहसील के पूर्वनी क्षेत्र में भूस्खलन का खतरा है इसलिए पूर्वनी-काजा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर यातायात करते समय सावधानी बरतें।

यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि आज सुबह आईआईटी मंडी द्वारा जारी चेतावनी पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए इस मार्ग पर प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे के लिए यातायात को एहतियातन रोक दिया गया था।

उन्होंने पहाड़ दरकने की संभावना के चलते इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। 

सहायक आयुक्त ने बताया कि इस दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग तथा पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान को रोका जा सके।

इसके अतिरिक्त एहतियात के तौर पर पूर्वनी के संभावित भूस्खलन वाले क्षेत्र में गृह रक्षा के जवान तैनात कर दिए गये हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

मुख्य संसदीय सचिव सूचना एवं जन संपर्क संजय अवस्थी ने कार्यभार संभाला

Mon Jan 16 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमलामुख्य संसदीय सचिव सूचना एवं जन संपर्क विभाग संजय अवस्थी ने आज अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों, प्रदेश सचिवालय के कर्मचारियों और विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित अन्य लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विभाग […]

You May Like