IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

शिलाई के बाग आबडा में हर्षवर्धन चौहान ने किया महिला मंडल भवन का उदघाटन

एप्पल न्यूज़, सिरमौर

शिलाई विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान शिलाई विधानसभा के दौरे पर है आज शिलाई विधानसभा पांशी बेल्ट के बाग आबडा में 1 लाख 50 हजार से निर्मित महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया।
उनके साथ प्रदेश काँग्रेस कमेटी सदस्य अमर सिंह कपूर कफोटा ब्लॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मामराज ठाकुर शिलाइ ब्लॉक कांग्रेस महासचिव गुलाब सिंह चौधरी शिलाई महिला ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्षा सविता तोमर ग्राम पंचायत प्रधान सुरतो देवी मौजूद थी।

\"\"


उन्होंने लोगो की समस्याओं को सुना और काँग्रेस कार्यकर्ताओ को पंचायत चुनाव में तैयार रहने के आदेश दिए ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।

\"\"

सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की आने वाले पंचायत चुनाव में कांग्रेस उमीदवार को जिताना है कि ताकि काँग्रेस पार्टी मजबूत हो उन्होंने कहा कि जनता मोदी सरकार व जयराम सरकार के जुमलों से परेशान है , सभी कार्यकर्ताओं घर घर जा कर मोदी सरकार की नाकामियों बताये
उनके झूट फरेब व जुमलेबाजी को लोगो के समक्ष रखे किस प्रकार
किसान आत्महत्या करने को मजबूर है युवा बेरोजगार है
है , रेप, हत्या अवैध खनन चरम सीमा पर है इनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है ,सरकारी अफसरों के तबादले किये जा रहे है
जिस तरह कारण सरकारी काम बाधित हो रहा है
ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के समक्ष सड़क व नवयुवक मंडल भवन ,महिला भवन मेंफर्नीचर की मांगे रखी जिस पर हर्षवर्धन चौहान ने 5 लाख 21 हजार देने की घोषणा की जिसमे
3 लाख नवयुवक मडल भवन के लिए 2 लाख लिंक रोड बाग और 21 हजार रुपये महिला मंडल आबाडा फर्नीचर को लेकर देने की ओर घोषणा की जिस पर स्थानीय लोगो ने उनका धन्यवाद किया लोगो ने कहा कहा कि पांशी बेल्ट में पानी अस्पताल स्कूल सड़क से लेकर हर चीज हर्षवर्धन चौहान की देन है बीजेपी ने तो एक ईंट का टुकड़ा भी नही दिया
हर्षवर्धन चौहान ने सभा में को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश की जनता से धोखा किया है पिछले लोकसभा चुनाव में जो भी वादे किए एक भी पूरा नही किया
सिर्फ लोगो को ठगा है जिसका जवाब जनता जरूर देगी उंन्होने कहा मोदी सरकार सेनिको की शहादत पर भी राजनीति कर रही है ,हमारे वीर सैनिक शहीद हो रहे ,उन्हें कोई मुवावजे की घोषणा नही कर रही सरकार
सड़क ,पानी और कई सुविधा के लिए जनता त्राहि त्राहि मचा रही है परन्तु जनता के कामो को छोड़कर बीजेपी को बूथ मजबूत करने व विस्तारक बंनाने
की पड़ी है इससे भला जनता के को क्या फायदा होगा
उंन्होने हिमाचल की बीजेपी सरकार को भो आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जयराम सरकार हर मोर्च पर फेल हो रही है बेरोजगारी दिन प्रति दिन बढ़ रही है रेप हत्या ,जैसी घटना रोज हो रही है पांवटा माइनिंग गाड़ की मौत इसका उदाहरण है नशे का कारोबार चरम सीमा पर है
,कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है,
और जयराम सरकार मस्त है उन्हें जनता की परवाह ही नही है , जय राम सरकार को 3 साल होने को है ये कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा अभी तक कांग्रेस के किये कामो का उदघाटन भी नही कर पा रहे , जिससे जनता को जो सुविधा मिलनी थी नही मिल रही है
हर्षवर्धन चैहान ने कहा है जब से हिमाचल में बीजेपी सरकार बनी है। रेप ,हत्या , छेड़ छाड़ के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे है अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है , परन्तु बीजेपी सरकार इन सब रोकने में नाकाम हो रही है चौहान ने कहा कि बीजेपी सरकार मंत्रियों के लिए नई नई गाड़िया खरीद रहे है
बच्चो को स्कूल बैग ,स्कॉलरशिप का वादा किया था वो भी पूरा नही किया ,
हर्षवर्धन चौहान ने सभी लोगो से कहा कि शिलाई ही नही पूरे हिमाचल में विकास कांग्रेस सरकार ने किया है आगे भी करेगी स्कूल, कॉलेज ,अस्पताल ,तहसील ,सड़क ,उठाऊ पेयजल ,पशुओं का अस्पताल , आई टी आई , पुल , सब्जी मंडी ये सब कांग्रेस की देन है बीजेपी तो सिर्फ लोगो को ठगती आई है
जो शिलाई विधानसभा में भी कांग्रेस के समय बने स्कूल भवन ,अस्पताल और अन्य जो बनकर तैयार पड़ी है परंतु बीजेपी नेता उसका भी उद्धघाटन नही कर रहे है जिस से लोग सुविधा से बंचित है
इस मौके पर कफोटा ब्लॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष
माम् राज ठाकुर ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अमर सिंह कपूर
पांशी बेल्ट के तेजतर्रार नेता शिलाई महासचिव गुलाब सिंह चौधरी, शिलाई महिला कांग्रेस अध्यक्षा सविता तोमर
पंचायत प्रधान सूरतो देवी, युवा नेता प्रदीप कुमार सहित सेकड़ो लोग मौजूद थे

Share from A4appleNews:

Next Post

शैक्षणिक दौरे से लौटे टीसीवी स्कूल के सभी विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

Sat Nov 7 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला जिला मंडी के जोगिन्द्रनगर के तिब्बतियन चिल्ड्रन विलेज (टीसीवी) स्कूल सोझा की 47 छात्राएं और 20 छात्र कोरोना जांच में संक्रमित पाए गए हैं। इसके पश्चात स्कूल स्टाफ के 25 सदस्य भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस बात का पता तब चला जब इनके बाहरी राज्यों से […]

You May Like

Breaking News