IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

प्रसिद्ध लेखक निर्मल वर्मा की स्मृति में शिमला टक्का बैंच से कैथू भज्जी हाउस तक निकाली ‘निर्मल स्मृति यात्रा’, हरनोट सहित साहित्यकार रहे मौजूद

एप्पल न्यूज़, शिमला

विश्व भर में जाने माने लेखक व साहित्यकार निर्मल वर्मा के जन्मदिवस की स्मृति में रविवार को हिमालय साहित्य व संस्कृति एवम पर्यारण मंच ने निर्मल वर्मा स्मृति यात्रा का आयोजन किया।

इस यात्रा में हिमाचल के जाने माने लेखक व साहित्यकारो ने भाग लिया और जाने माने लेखक जो कि शिमला जिला के रहने वाले थे उन्हें याद किया।

निर्मल यात्रा ऐतिहासिक रिज मैदान बुक कैफे से उपनगर कैथू में भज्जी हॉउस गयी जहाँ पर निर्मल वर्मा का जन्म हुआ था और वहाँ पर जा कर संगोष्टी का आयोजन किया गया।

इस संबंध में हिमालय साहित्य व संस्कृति एवम पर्यारण मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने बताया कि विश्वविख्यात लेखक व साहित्यकार निर्मल वर्मा का जन्म 3 अप्रैल 1929 को शिमला में हुआ था वह कैथू के भज्जी हॉउस में रहते थे और वहाँ से पैदल जाखू स्थित बटलर स्कूल जहाँ पर अब केवी स्कूल में पढ़ने जाते थे।

उन्होंने बताया कि बीते साल 2021 में 3 अप्रैल से मंच ने यह फैसला किया कि जाने माने लेखक निर्मल वर्मा के जन्मोत्सव पर एक निर्मल यात्रा शूरू की जाएगी और उन्हें याद किया जाएगा।

हरनोट ने कहा कि निर्मल वर्मा भज्जी हॉउस में जहाँ रहते थे वहाँ पर जा कर आज के दिन गोष्ठी का आयोजन किया जाता है और उन्हें याद किया जाता है।

उनका कहना था कि जहाँ निर्मल वर्मा रहते थे उस भवन को म्यूज़ियम बनाये ओर वहा पर पुस्तकालय बनाए जिससे वहां पर लोग किताबे पढ़ सके।

गौरतबल है कि विश्वविशाखायत लेखक व साहित्यकार निर्मल वर्मा का जन्म शिमला के कैथू में हुआ था वह शिमला शहर में पढ़े और बड़े थे। उनकी याद यहां से जुड़ी हुई है जिससे लोग बड़े चाव से पढ़ते है।

Share from A4appleNews:

Next Post

25वें जनमंच में 12 जिलों में आई 919 शिकायतें व मांगें, अधिकांश मामलों का मौके पर ही किया निपटारा, जानें किस जिले में क्या हुआ

Sun Apr 3 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला रविवार को प्रदेश के सभी 12 ज़िलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जन मंच आयोजित किए गए। जन मंच में कुल 919 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। जिला हमीरपुरहमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम […]

You May Like

Breaking News