एप्पल न्यूज़, सिरमौर
गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ गांव से सम्बन्ध रखने वाले छात्र नेता विपुल शर्मा को जिला सिरमौर NSUI का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। NSUI हिमाचल प्रदेश प्रभारी गौरव तुशीर व NSUI प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने ये नियुक्ति की है। विपुल शर्मा ने अपने राजनीति का सफर नाहन कॉलेज से शुरुवात की
2013 में छात्र राजनीति से राजनीति का सफर शुरू किया 2013 में NSUI में सक्रिय सदस्यता नाहन कॉलेज में ली 2014-15 में नाहन महाविद्यालय में NSUI सचिव की जुमेवारी मिली 2015-16 में NSUI नाहन महासचिव, 2016-17 में NSUI नाहन केम्पस अध्यक्ष
की जुमेवारी मिली नाहन कॉलेज में NSUI को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई छात्रों के मुद्दों को जोरो शोरो से उठाया
यहाँ तक कई बार कॉलेज की मांगो को लेकर पुलिस प्रशासन के डंडे लाठियां खाई कई वार डीसी सिरमौर के माध्यम से सरकार को कॉलेज की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
2018 को सिरमौर NSUI जिला सोशल मीडिया इंचार्ज व महासचिव नियुक्त किये गए जिसकी जुमेवारी ईमानदारी से निभाई।
विपुल शर्मा चाहे पंचायत ,विधानसभा ,व लोकसभा चुनाव हो अपनी अग्रणी भूमिका निभाते है
राष्ट्रीय NSUI अध्यक्ष नीरज कुंदन ,हिमाचल प्रभारी गौरव तुशिर ,व हिमाचल NSUI के तेजतर्रार अध्यक्ष छत्तर ठाकुर के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया गया जिसमे सिरमौर से सेकड़ो छात्रों को विपुल शर्मा शिमला ले कर गए
और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ,प्रभारी गौरव तुशिर ,व अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने विपुल शर्मा की पीठ थपथपाई और आज NSUI सिरमौर जिले का अध्यक्ष बनने का इनाम मिला है विपुल शर्मा ने कहा जो मुझे जुमेवारी मिली है उसको ईमानदारी से निभाउँगा और सिरमौर जिले में NSUI को मजबूत करने में रात दिन एक करूंगा
नवनियुक्त NSUI जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा ने इस नियुक्ति पर प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष व शिलाई विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान,प्रदेश महासचिव व पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी, जिला अध्यक्ष अजय बहादुर प्रदेश युवा कोंग्रेस अध्यक्ष श्री मनीष ठाकुर,
राष्टीय अध्यक्ष नीरज कुंदन NSUI प्रदेश प्रभारी गौरव तुशीर, NSUI प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ,
सिरमौर जिले के पांचों विधानसभा के अध्यक्षो लोकसभा शिमला सोशल मीडिया इंचार्ज सुनील चौहान ,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अत्तर कपूर ,सचिव कंवर ठाकुर के साथ सभी कांग्रेस ,युवा काँग्रेस के शीर्ष नेताओं
का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। विपुल शर्मा ने कहा कि जो संघठन का दायित्व मुझे सौंपा गया है उसे पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा तथा छात्र हितों के मुद्दों को जोरो शोरो से सरकार के समक्ष रखूंगा अगर इसके लिए मुझे अनशन ,व आंदोलन करना पड़ा तो करूंगा परन्तु छात्रों की आवाज को दबने नही दूंगा,