एप्पल न्यूज़, सैंज कुल्लू
कांग्रेस सेवादल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्य अतिथि के मौके पर वीरवार को सैंज में मास्क बांटे गए । इससे पूर्व जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजंलि दी। कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को एक दयालू व दूरदर्शी सोच बाले इंसान के तौर पर याद करते हुए उन्हे युवा प्रधानमंत्री के तौर पर देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने बाली शख् सियत करार दिया।
सेवादल कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर कोरोना महामारी के चलते लोगों पर पड़े भारी संकट के दौर में कोरोना योद्धाओं के तौर पर कार्य कर रहे थाना सैंज के पुलिस जवानों व उनके साथ सहयोग कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों के माध्यम से 500 मास्क लोगों को वितरण के लिए प्रदान किए।
इस मौके पर बंजार कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर सेवादल के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता थरवन पालसरा, बंजार कांग्रेस के पूर्व महासचिव अमर ठाकुर सेवादल के जिला महासचिव बुद्धि सिंह ठाकुर, सचिव संजू विष्ठ, टेक सिंह सोशल मिडिया प्रभारी लाल दास, गविश , कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेश कुमार , भाग सिंह, दलीप सिंह आदि मौजूद रहे।