एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
नोग वैली क्षेत्र में एक और धार्मिक धरोहर के नष्ट होने से ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है। डँसा पंचायत के सनेई गॉव के समीप बाहली धार में स्थित टौडू नरैण मंदिर भीषण आग की चपेट में आकर पूरी तरह राख हो गया।
घटना के समय ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि मंदिर को बचाया नहीं जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय व्यक्ति ने अपने सेब के बगीचे में घास व खरपतवार हटाने के लिए आग लगाई थी। दुर्भाग्यवश यह आग बेकाबू हो गई और देवता के बागीचे से होती हुई सीधे मंदिर तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे में दशकों पुरानी पाषाण प्रतिमा भी पूरी तरह नष्ट हो गई, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को गहरा आघात पहुंचा है।
यह मंदिर देवता दमुख के अधिकार क्षेत्र में आता था और यहां हर वर्ष भादो महीने में फुआलों का मेला आयोजित किया जाता था, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग भाग लेते थे। मंदिर में आग लगने से स्थानीय लोग बेहद मायूस और गमगीन हैं।
गौरतलब है कि बीते माह ही नोग वैली के शनेरी गांव में स्थित जाहरु नाग की नवनिर्मित कोठी भी आग की भेंट चढ़ गई थी, जिसमें करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मंदिर कोठी स्वाह हो गई थी। अब एक और मंदिर के जलने से क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है।







