एप्पल न्यूज़, शिमला
एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है।
आज संगोष्ठी का आरंभ श्री प्रेम प्रकाश, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ), एसजेवीएन के स्वागत संबोधन से हुआ।
उन्होंने सतर्कता फ्रेमवर्क को सुदृढ़ करने और सीपीएसयू में सुदृढ़ अनुपालन तंत्र सुनिश्चित करने के लिए निवारक सतर्कता एवं तकनीकी समाधानों के एकीकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन ने अपने उद्घाटन संभाषण में पारदर्शिता को बढ़ावा देने तथा संगठनों में सुशासन के सिद्धांतों को कायम रखने में सतर्कता की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया।
उन्होंने राष्ट्रीय सतर्कता निर्देशों के साथ संरेखित करने तथा नैतिक अभिशासन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एसजेवीएन की प्रतिबद्धता को दोहराया।
संगोष्ठी में विभिन्न सीपीएसयू के प्रतिष्ठित गणमान्य पदाधिकारी तथा वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी सम्मिलित हुए हैं। प्रमुख उपस्थित पदाधिकारियों में वीरेंद्र कुमार अधाना, डीडीजी, रक्षा मंत्रालय (पूर्व-सीवीओ, आरईसी), संतोष कुमार, सीवीओ एनएचपीसी, के.पी. सिंह, सीवीओ नीपको, सुदीप्त आचार्जी, सीवीओ डीवीसी, सिम्मी आर. नाकरा, सीवीओ पीएफसी शामिल हैं।
संगोष्ठी में एनटीपीसी, आरईसी, टीएचडीसी, बीबीएमबी, ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड, एनपीटीआई और अन्य संगठनों के वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी भाग ले रहे है।
संगोष्ठी के विभिन्न सत्र नैतिक अभिशासन को सुदृढ़ करने के लिए कुशल सतर्कता प्रथाओं को अपनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए सीपीएसयू के मध्य ज्ञान के आदान-प्रदान और सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
संगोष्ठी सतर्कता क्षेत्र के विषय-वस्तु विशेषज्ञों और विचारकों द्वारा व्यावहारिक सत्रों और पैनल चर्चाओं के साथ सीपीएसयू को पारदर्शी और कुशल कामकाज सुनिश्चित करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों और अभिनव दृष्टिकोणों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य कर रही है, जिससे भ्रष्टाचार मुक्त कार्य वातावरण में योगदान मिलेगा।
यह पहल सतर्कता और अभिशासन में सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ सत्यनिष्ठा की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु एसजेवीएन के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।