एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मण्डल रामपुर बुशहर की कमान भाजपा जिला महासू के भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकुश चौहान द्वारा रामपुर के झाकड़ी से सम्बन्ध रखने वाले जुझारू,कर्मठ एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पृष्टभूमि रखने वाले युवा नेता ठाकुर दास राठी को सौंपी गई हैं।
वर्तमान में भाजयुमो जिला सचिव महासू ठाकुर दास राठी को भाजयुमो अध्यक्ष मंडल रामपुर बुशहर के रूप में मिले इस नवीन दायित्व पर भाजयुमो रामपुर बुशहर के युवाओं ने खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी।
भाजयुमों सदस्यों ने कहा \’हमें उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास हैं आप भाजयुमो रामपुर बुशहर के युवा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करते हुए एकजुटता के साथ युवाओं का मार्गदर्शन एवं नेतृत्व करेंगे!और अपने दायित्व का पूरी निष्ठा लग्न एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे।\’