ब्लॉक कांग्रेस के रूष्ट धड़े के कार्यकर्ता हैं विशेषर लाल
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर में टिकट आबंटन पर मचे घमासान में अब कांग्रेस में बगावत हो ही गई है। नन्दलाल का टिकट फाइनल करने से नाराज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विषेशर लाल कश्यप ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

आजाद उम्मीदवार के तौर पर संघर्ष समिति के कार्यकर्ता विशेषर लाल चुनाव लड़ेंगे। प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने बताया वे काफी लंबे समय से कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला।
इसी को लेकर अब संघर्ष समिति ने जो निर्णय लिया है कि आजाद उम्मीदवार के तौर पर भी अपना प्रत्याशी उतारेंगे इसी को लेकर भी पूरी तरह से तैयार है।
विषेशर लाल कश्यप ने बताया कि वह कल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचेंगे और नामांकन दर्ज करेंगे।
उन्होंने बताया कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति मोर्चा के 28 हजार वोटर मौजूद है।
उन्होंने आरोप लगाए कि सर्वे के आधार पर नंदलाल खरे नहीं उतर पाए लेकिन जिसकी दिल्ली में चलती है कांग्रेस में टिकट उसी को मिलता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया गया।
उन्होंने बताया कि कई बार प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समक्ष भी उन्होंने अपनी बात रखी लेकिन उनकी अनदेखी की गई!कांग्रेस संघर्ष समिति की सुनवाई की होती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलती
विशेषर लाल ने बताया कि अब अपने मुद्दे पर अटल रहेंगे। वह काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे कि रामपुर से टिकट चेंज किया जाए लेकिन अनदेखी की गई।
उन्होंने निर्णय लिया है कि आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर वह अटल व कायम रहेंगे।
विशेष लाल ने बताया कि सड़क, स्वास्थ्य ,शिक्षा, बेरोजगारी, किसानों बागवानों की बात रखना उनका मुख्य मुद्दा रहेगा।