एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल सरकार द्वारा पटवारी- कानूनगो का स्टेट कैडर करने से भड़के पटवारी कानूनगो हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे थे। अब सरकार ने इनकी बात को सख्ती से लिया और हिमाचल सरकार का इन पर “चाबुक” चलने लगा है।
ACS राजस्व ओंकार शर्मा की ओर से जारी आदेशों में साफ लिखा है कि इस तरह का काम सीसीएस कंडक्ट रूल्स 1964 का सीधा उल्लंघन है।
यदि इसे पटवारी कानूनगो तुरंत ऑनलाइन काम शुरू नहीं करते और 2 दिन के भीतर अपना काम ज्वॉइन नहीं करते तो उन पर सीधी “कार्रवाई” अम्ल में लाई जाए।
आदेशों में कहा गया है कि जिस किसी को भी कोई समस्या है तो सरकार के द्वार वार्तालाप के लिए खुले हैं। बातचीत से किसी भी मुद्दे का समाधान निकाला जा सकता है। लेकिन जनता को परेशान न किया जाए।
पढ़ें आदेश….