प्रिंसिपल हो या HT सभी अध्यापक बच्चों को “पढ़ाएंगे”, रोजाना स्कूल में “राष्ट्रध्वज” फहराएंगे, PET पीरियड अनिवार्य

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि शिक्षा विभाग में शैक्षणिक स्टाफ को शैक्षणिक सत्र के अंत में प्रतिवर्ष स्थानांतरित किया जाएगा।

हेड टीचर और सेंटर हेड टीचर, मुख्याध्यापक और प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापक बच्चों को पढ़ाएंगे।
इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने सभी विद्यालयों को राष्ट्रगान के साथ प्रातःकालीन सभा का आयोजन करने और उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने का भी निर्णय लिया।

सभी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा एक अनिवार्य दैनिक पीरियड होगा और स्वास्थ्य एवं आयुष विभागों के सहयोग से सीपीआर और प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

मंत्रिमंडल ने 2 किलोमीटर के दायरे के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों और 3 किलोमीटर के दायरे के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पांच और इससे कम विद्यार्थियों की स्थिति में विलय करने को स्वीकृति प्रदान की।

इसके अतिरिक्त, शून्य नामांकन वाले 89 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों और 10 माध्यमिक विद्यालयों को बंद किया जाएगा। 

Share from A4appleNews:

Next Post

हादसा- कुल्लू-मनाली NH पर सुबह सवेरे बाहणु पुल के समीप निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 यात्री घायल

Fri Jul 26 , 2024
एप्पल न्यूज, कुल्लू कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह बाहणु पुल के समीप एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर ब्यास नदी किनारे जा गिरी। हादसे में 12 यात्रियों को हल्की चोटें आई है। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया है। वही घटना के बाद पुलिस मौके […]

You May Like

Breaking News