एप्पल न्यूज़, शिमला
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने यहां बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार से जुड़ी सेवाएं प्राप्त करने के लिए सभी नागरिकों को अपने आधार को नवीनतम पते व मोबाइल नंबर से अपडेट करवाना अवश्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि जो लोग 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके हैं व एक बार भी इसे अपडेट नहीं करवाया है उन्हें अपने दस्तावेज आधार में अपडेट करवाने होंगे ताकि आधार सत्यापन में उन्हें कोई असुविधा ना हो।
उन्होंने कहा कि अपडेशन की यह सुविधा नागरिक आधार केंद्रों पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ईमेल आईडी myaadhaar.uidai.gov.in या mAadhaar App पर अपलोड कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर व नवीनतम पते को अपडेट करवाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि डॉक्यूमेंट अपडेट अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। जिला में जिला स्तरीय आधार निगरानी कमेटी इसका प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से कर रही है।
इसमें उचित मूल्य की दुकानों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायत सचिव व शिक्षा विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। ताकि लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जा सके।