एप्पल न्यूज, शिमला
पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी की 106वीं जयंती के मौके पर हिमाचल युवा कांग्रेस ने ‘इंदिरा प्रियदर्शनी पुरुस्कार 2023’ का वितरण किया I पुरस्कार वितरण समाहरोह का आयोजन पार्टी कार्यालय शिमला में किया गया जिसमें प्रदेश के महिला अचीवर्स को सम्मानित किया गयागया .
इस दौरान प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से खेल, शिक्षा, राजनीती, समाज सेवा, मॉडलिंग, कलाकार और कोरोना वारियर्स जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा महिलाओं को सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह का आयोजन युवा कांग्रेस के महिलाओं को सशक्त और राजनीती की मुख्ययधारा में जोड़ने के कार्यक्रम ‘शक्ति सुपर शी’ के तहत किया गया I
युवा कांग्रेस की प्रदेश महिला पदाधिकारी शाक्षी शर्मा, कृतिका शर्मा, रक्षा जोक्टा, पूनम चोपड़ा और अन्य ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया I
कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश प्रभारी योगेश हांडा और यदुपति ठाकुर की अगुवाई में किया गया I युवा कांग्रेस से बलविंदर कँवर, संदीप, तरुण ब्राक्टा, रविंद्र ठाकुर, छेरिंग नेग और बृज भूषण आदि पदाधिकारी मौजूद रहे I
इस दौरान मिस हिमाचल हितिका बाली, आवारा जानवरों के सुरक्षा रखाव के लिए 12 वर्ष से कार्य कर रहीं रेणु लूथरा, ओपन मायिक कार्यक्रम कर कलाकारों को उभारने के लिये ऋचा शर्मा, राष्ट्रीय खिलाडी श्रुतिका नेगी, राष्ट्रीय स्वयंसेविका विदिशा वर्मा, हिमानी कौशल और कोरोना के समय अभूतपूर्व कार्य करने वाले कोरोना वररियर्स को सम्मानित किया गया I