SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 के विजेताओं को विक्रमादित्य सिंह ने ऊना में किया सम्मानित

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, ऊना

विक्रमादित्य सिंह, माननीय लोक निर्माण विभाग और युवा सेवा एवं खेल मंत्री, हिमाचल प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा अंद्रोली, जिला ऊना में आयोजित की जा रही 22वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता की।

देवेंद्र कुमार भुट्टो, विधायक कुटलैहड़, अरविंद कुमार, आई0पी0एस0, ए0डी0जी0पी0, प्रतिनिधि अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड भी समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित रहे।

संजय कुंडू, आई0पी0एस0, पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश, जेड0एच0 जैदी, आई0पी0एस, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस आयोजन के दौरान राज्य पुलिस और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट किया।

संजय कुंडू, पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश ने अपने भाषण में मंत्री, विधायक, अन्य गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि, स्थानीय निवासियों के साथ-साथ सभी प्रतिभागी टीमों का 22वें अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के समापन सत्र की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि राज्य में Water Sports / Water Adventures Sports को प्रोत्साहित और विकसित करने की आवश्यकता है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में Water Sports की अपार संभावनाएं हैं। अंद्रोली, जिला उना का जल क्षेत्र पंजाब, दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य राज्यों के निकट है, इसलिए इस क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से भी काफी संभावनाएं हैं।

पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश ने मंत्री से हिमाचल पुलिस में वाटर स्पोर्ट्स टीम बनाने के लिए एक करोड़ रुपये का अनुदान देने का अनुरोध किया, ताकि पुलिस की टीम निकट भविष्य में वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में भाग ले सके।

विक्रमादित्य सिंह, माननीय कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग और युवा सेवा और खेल, हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश में विभिन्न राज्यों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रतिभागियों का स्वागत किया है और उन सभी को 22वें अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022-23 में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया ।

मंत्री ने हिमाचल प्रदेश में इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश और उनकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश को पुलिस water sports team का गठन करने के लिए राज्य सरकार का पूर्ण समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया है और कहा कि आगामी बजट सत्र के दौरान, वह हिमाचल प्रदेश पुलिस वाटर स्पोर्ट्स टीम बनाने के लिए बजट का प्रावधान करेंगे।

उन्होंने युवा सेवा एवं खेल विभाग तथा पर्यटन विभाग द्वारा इस क्षेत्र में जल क्रीड़ा एवं पर्यटन को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हों।

माननीय मंत्री ने इस अवसर पर जल क्रीड़ाओं की तीन श्रेणियों ( रोइंग, कयाकिंग एवं कैनोइंग) में विजेता टीमों को 12 ट्राफियां भी प्रदान की हैं।

जेड0एच0 जैदी, आई0पी0एस0, आई0जी0पी0 एवं सचिव आयोजन समिति ने माननीय मंत्री, माननीय विधायक कुटलेहड़, पुलिस महानिदेशक हि0प्र0, श्री अरविंद कुमार, आई0पी0एस0, ए0डी0जी0पी0, प्रतिनिधि अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड, डी0सी0 व एस0पी0 उना, आई0पी0एच0, पी0डब्ल्यू0डी0, बी0बी0एम0बी0 के प्राधिकारीयों तथा अन्य सरकारी विभागों को इस आयोजन को सफल बनाने मे पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । उन्होंने सर्वश्रेष्ठ कोचों/रेफरियों को बिना किसी विवाद के इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया।

22वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 के अंतिम दिन Canoeing और Kayaking की प्रतियोगिताएं के फाईनल प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम निम्नलिखित है:-

KAYAKING-1 (पुरुष) 200 मीटर
KAYAKING-1 (पुरुष) 200 मीटर प्रतियोगिता मे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सीमा सुरक्षा बल (BSF), अंडेमान व निकोबार पुलिस, पंजाब पुलिस, तेलंगाना पुलिस व सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीमों ने भाग लिया । भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की टीम ने 00.44.280 मिनट के समय में इस रेस को पुरा करके प्रथम स्थान हासिल किया । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दुसरा तथा अंडेमान व निकोबार पुलिस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

KAYAKING-2 (पुरुष) 200 मीटर
KAYAKING-2 (पुरुष) 200 मीटर प्रतियोगिता मे सीमा सुरक्षा बल(BSF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल(SSB), केंद्रिय आरक्षित पुलिस बल(CRPF), पंजाब पुलिस और अंडेमान व निकोबार पुलिस की टीमों ने भाग लिया । सीमा सुरक्षा बल(BSF) की टीम ने 00.40.090 मिनट के समय में इस रेस को पुरा करके प्रथम स्थान हासिल किया । भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने दुसरा तथा सशस्त्र सीमा बल(SSB) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

KAYAKING-4 (पुरुष) 200 मीटर
Kayaking-4 (पुरुष) 200 मीटर प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल(BSF), केंद्रिय आरक्षित पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल(SSB), जम्मु व कशमीर पुलिस व उतराखण्ड पुलिस की टीमों ने भाग लिया । सीमा सुरक्षा बल(BSF) की टीम ने 00.36.670 मिनट के समय में इस रेस को पुरा करके प्रथम स्थान हासिल किया । केंद्रिय आरक्षित पुलिस बल (CRPF), ने दुसरा तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

KAYAKING-1 (महिला) 200 मीटर
Kayaking-1 (महिला) 200 मीटर प्रतियोगिता में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल(SSB), पंजाब पुलिस, अंडेमान व निकोबार, सीमा सुरक्षा बल(BSF), केंद्रिय आरक्षित पुलिस बल (CRPF) व उड़ीसा की टीमों ने भाग लिया । भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की टीम ने 00.49.895 मिनट के समय में इस रेस को पुरा करके प्रथम स्थान हासिल किया । सशस्त्र सीमा बल(SSB) ने दुसरा तथा पंजाब पुलिस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

KAYAKING – 2 (महिला) 200 मीटर
Kayaking – 2 (महिला) 200 मीटर प्रतियोगिता में सशस्त्र सीमा बल (SSB), भारत तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP), सीमा सुरक्षा बल(SSB), केद्रिय अरक्षित पुलिस बल (CRPF) तथा मणिपुर पुलिस की टीमों ने भाग लिया । सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम ने 00.49.920 मिनट के समय में इस रेस को पुरा करके प्रथम स्थान हासिल किया । भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने दुसरा तथा सीमा सुरक्षा बल(BSF) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

CANOEING-1 (पुरुष) 200 मीटर
Canoeing-1 (पुरुष) 200 मीटर की प्रतियोगता में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सीमा सुरक्षा बल(BSF), केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल(CRPF), जम्मु व कश्मीर, उड़ीसा तथा तेलंगाना पुलिस ने भाग लिया । भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की टीम ने 00.49.300 मिनट के समय में इस रेस को पुरा करके प्रथम स्थान हासिल किया । सीमा सुरक्षा बल(BSF) ने दुसरा तथा जम्मु व कश्मीर पुलिस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

CANOEING-2 (पुरुष) 200 मीटर
Canoeing-2 (पुरुष) 200 मीटर की प्रतियोगता में सीमा सुरक्षा बल(BSF), जम्मु व कश्मीर पुलिस, सशस्त्र सीमा बल(SSB), केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल(CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP) तथा पंजाब पुलिस की टीमों ने भाग लिया । सीमा सुरक्षा बल(BSF) की टीम ने 00.44.055 मिनट के समय में इस रेस को पुरा करके प्रथम स्थान हासिल किया । जम्मु व कश्मीर पुलिस ने दुसरा तथा सशस्त्र सीमा बल(SSB) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

CANOEING -4 (पुरुष) 200 मीटर
Canoeing -4 (पुरुष) 200 मीटर की प्रतियोगिता मे सीमा सुरक्षा बल(BSF), केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल(CRPF), सशस्त्र सीमा बल(SSB), जम्मु व कश्मीर पुलिस, मणिपुर तथा उड़ीसा पुलिस की टीमों ने भाग लिया । सीमा सुरक्षा बल(BSF) की टीम ने 00.39.630 मिनट के समय में इस रेस को पुरा करके प्रथम स्थान हासिल किया । केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल(CRPF) ने दुसरा तथा सशस्त्र सीमा बल(SSB) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

CANOEING-1(महिला) 200 मीटर
Canoeing-1 (महिला) 200 मीटर की प्रतियोगिता मे भारत तिब्बत सीमा बल (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सीमा सुरक्षा बल (BSF) तथा उड़ीसा पुलिस की टीमों ने भाग लिया । भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की टीम ने 00.55.100 मिनट के समय में इस रेस को पुरा करके प्रथम स्थान हासिल किया । सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने दुसरा तथा सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

CANOEING-2 (महिला) 200 मीटर
Canoeing-2(महिला) 200 मीटर की प्रतियोगिता मे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सीमा सुरक्षा बल (BSF) तथा उड़ीसा पुलिस की टीमों ने भाग लिया । भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की टीम ने 00.53.625 मिनट के समय में इस रेस को पुरा करके प्रथम स्थान हासिल किया । सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने दुसरा तथा सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

22वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रिड़ा प्रतियोगिता 2022-23 कि आयोजक समिति द्वारा उपरोक्त विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान किए ।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल कैबिनेट- विद्युत परियोजनाओं पर लगेगा सैस, शराब के ठेकों की नीलामी से सरकार को होगी 15 से 20% ज्यादा आय

Mon Mar 6 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई।मंत्रिमण्डल ने वर्ष 2023-24 के लिये राज्य में खुदरा आबकारी दुकानों की नीलामी एवं निविदा को स्वीकृति प्रदान की। इसका उद्देश्य […]

You May Like

Breaking News