IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

वेतन विसंगतियों के खिलाफ HRTC कंडक्टर उतरे सड़कों पर, कल से भूख हड़ताल, सरकार को दिया 22 जुलाई तक का अल्टीमेटम

एप्पल न्यूज़, शिमला

एचआरटीसी कंडक्टर वेतन विसंगतियों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर सड़कों पर उत्तर गए हैं. कल से यूनियन मांगो को लेकर सड़कों पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

इससे पूर्व आज यूनियन ने आगामी रणनीति बनाई और कार्ट रोड़ पर पुराने बस अड्डे तक रैल्ली निकाली।

एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद ने बताया कि कल से 22 जुलाई तक मंडल स्तर पर भूख हड़ताल की जाएगी।

उन्होंने कहा की नए वेतन आयोग में एचआरटीसी कंडक्टरों को आ रही वेतन विसंगति को दूर नहीं किया गया, तो फिर एचआरटीसी कंडक्टर बड़ा आंदोलन करेंगे,इसके लिए सरकार जिम्मेदार होंगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

नगर निगम चुनाव- हाईकोर्ट के फैसले को दरकिनार करने को लेकर DC शिमला व मंडलाआयुक्त से जबाब तलब,16 को होगी मामले की अगली सुनवाई

Wed Jul 13 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला जून माह में होने वाले नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर एक बार फिर पेंच फंस गया है. शिमला नगर निगम में वार्डों के डिलिमिटेशन और आरक्षण रोस्टर को लेकर हाईकोर्ट ने डीसी शिमला व मंडलाआयुक्त से जबाब तलब किया है। हाई कोर्ट के फैसले को […]

You May Like