एप्पल न्यूज़, शिमला
22 जनवरी, 2026 को विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शोघी बैरियर पर प्रातः लगभग 2:30 बजे पुलिस द्वारा नियमित नाकाबंदी एवं चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका गया।
वाहन में राहुल कुमार, गौरव एवं विकास सवार थे, जो चंडीगढ़ से शिमला की ओर आ रहे थे।
वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर तीनों व्यक्तियों के कब्जे से कुल 9.480 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया।

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी राहुल कुमार हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षी (कांस्टेबल) के पद पर कार्यरत था तथा शिमला में यातायात पुलिस में तैनात था।
इस मामले में पुलिस द्वारा अभियोग संख्या 11/26 के अंतर्गत एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत आरोपी राहुल कुमार एवं गौरव को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त कृत्य की गंभीरता, विभाग की छवि पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव तथा पुलिस बल में अनुशासन और शुचिता बनाए रखने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आरोपी कांस्टेबल राहुल कुमार को तत्काल प्रभाव से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311(2)(बी) के तहत सेवा से बर्खास्त (डिसमिस) कर दिया गया है।
यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश पुलिस की नशे के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता नीति को दर्शाती है तथा यह स्पष्ट, सख्त और बिना किसी संदेह के संदेश देती है कि न तो चिट्टा तस्करों के लिए और न ही नशे के आदी व्यक्तियों के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस में कोई स्थान है।







