IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सौवीं जयंती  पर कवि सम्मेलन

IMG-20240928-WA0003
IMG_20241012_102135
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

भूले बिसरे पन्ने यूट्यूब चैनल  के सौजन्य से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की सौवीं जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया।

इस सम्मेलन में डॉ.अनीता शर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय आनी  बतौर  मुख्य अतिथि तथा डॉक्टर अनीता शर्मा प्रधानाचार्य निरीक्षण प्रकोष्ठ उच्चतर शिक्षा निदेशालय शिमला ने कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थिति रहीं।

इस सम्मेलन की महत्वपूर्ण विशेषता यह रही कि इसमें उपस्थित सभी विद्वान शिक्षक तथा कवियों ने अटल बिहारी वाजपेई द्वारा रचित कविताओं को  पढ़कर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।

कविता पाठ करने वाले कवियों में रजत शर्मा. श्याम भारद्वाज . दीपक शर्मा . छविंदर शर्मा पत्रकार .अमर चौहान प्रधानाचार्य. डॉ.सूरत ठाकुर साहित्यकार.  कला भाषा एव्ं  संस्कृत अकादमी से सचिव के पद से सेवानिवृत डॉक्टर कर्म सिंह. तथा  प्रख्यात लेखक एवं इतिहासविद   हिमेंद्र बाली विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

 इनके अलावा इस कार्यक्रम में डॉ. विनोद आचार्य . पत्रकार संजीव आर्यन.  अभियंता नवल ठाकुर. शिक्षक सुबा राम शर्मा . शान्ति स्वरूप भारती तथा रितिका ठाकुर उपस्थित रहे। 

मुख्य अतिथि डॉ.अनीता शर्मा ने वाजपेई के दीर्घ राजनीतिक और राष्ट्रजीवन पर प्रकाश डाला तथा उनकी रचनाओं को कालजयी बताते  हुए हर चिंतनशील नागरिक के लिए  चिरप्रेरक बताया।

वहीं श्याम भारद्वाज.  डाॅ. सूरत ठाकुर. अनीता शर्मा तथा भूले बिसरे पन्ने के संस्थापक दीपक शर्मा ने वाजपेई के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों से आभासी पटल पर उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया।

इस सम्मेलन में मध्यस्थता की भूमिका में उपस्थित शिक्षक श्यामानंद ने कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने के लिए उपस्थित विद्वानों . कवियों तथा पत्रकारों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए भविष्य में प्रत्यक्ष रूप से ऐसे राष्ट्र प्रेरक कार्यक्रमों को करने के लिए सभी से आग्रह करते हुए “आओ फिर से दिया जलाएं” भारत रत्न द्वारा रचित कविता की पंक्तियों के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Share from A4appleNews:

Next Post

प्रवक्ता पद पर पदोन्नति के लिए 26 अप्रैल 2010 की विकल्प की शर्त हटाए सरकार-कुंदन शर्मा

Tue Dec 26 , 2023
एप्पल न्यूज, कुल्लू  हिमाचल प्रदेश पद्दोन्नत प्रवक्ता संघ जिला कुल्लू की एक बैठक का आयोजन संघ के जिला प्रधान कुंदन शर्मा की अध्यक्षता में अटल सदन कुल्लू में किया गया। बैठक में सर्वप्रथम संघ के पूर्व जिला प्रधान मनोज कुमार को विदाई पार्टी दी गई। संघ ने सरकार से 26 […]

You May Like

Breaking News