एप्पल न्यूज, कुल्लू
हिमाचल प्रदेश पद्दोन्नत प्रवक्ता संघ जिला कुल्लू की एक बैठक का आयोजन संघ के जिला प्रधान कुंदन शर्मा की अध्यक्षता में अटल सदन कुल्लू में किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम संघ के पूर्व जिला प्रधान मनोज कुमार को विदाई पार्टी दी गई। संघ ने सरकार से 26 अप्रैल 2010 की विकल्प के शर्त को वापस लेने की मांग की ।
जिला प्रधान कुंदन शर्मा ने कहा की पूर्व सरकार ने 26 अप्रैल 2010 की टीजीटी से मुख्य अध्यापक अथवा प्रवक्ता पद पर पदोन्नति के लिए विकल्प की शर्त को हटाने के विषय में बजट घोषणा में स्वीकृति प्रदान कर दी थी किंतु उसे पूरी तरह से सिरे नहीं चढ़ाया जा सका ।
बैठक में सरकार द्वारा 30 किलोमीटर के भीतर दैनिक भत्ता तथा यात्रा भत्ता बहाल करने की मांग की गई तथा इसे हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियों के प्रतिकूल बताया गया ।
संघ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप क्लस्टर सिस्टम को लागू करने में विद्यार्थी हित में उचित सहयोग का प्रस्ताव पारित किया गया ।
बैठक में संघ के जिला प्रधान कुंदन शर्मा. महासचिव वीरेंद्र शर्मा.कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कतना .पूर्व जिला प्रधान मनोज कुमार .सेवानिवृत्ति प्रवक्ता एवं पूर्व प्रधान पूर्ण शर्मा . राज्य वरिष्ठ उप प्रधान सुरेंद्र कुमार.प्रेम शर्मा. चमन प्रकाश .कुलदीप शर्मा. मेहर सिंह . सरजीत ठाकुर. रामलाल शर्मा. मुख्य अध्यापक प्रेम ठाकुर. वेद राम तथा राकेश कुमार सहित संपूर्ण जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।