एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने अमेरिका में गौतम अदाणी के खिलाफ उच्च मूल्य वाले सौर ऊर्जा अनुबंधों को हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 2,236 करोड़ की घूस देने के आरोप पर अरेस्ट वारंट जारी होने को गंभीर बताते हुए कहा है कि कांग्रेस पहले से ही देश में अदाणी के कामकाज पर सवाल उठाती रही है, पर न तो कभी जांच एजंसियों ने ही कोई कार्यवाही की और न ही सरकार ने कभी कोई जांच के आदेश दिए।
अब अमेरिका की अदालत से अदाणी के इस कथित घूस कांड के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी होने से स्पष्ट है कि अदाणी प्रतिभूति धोखाधड़ी में शामिल रहें है।
प्रतिभा सिंह ने इस पूरे मामले की जांच जेपीसी, संयुक्त संसदीय समिति से करवाने की मांग करते हुए कहा है कि सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले से ही अदाणी के प्रतिभूत धोखाधड़ी ,शेयर बाजार को प्रभावित करने व सेवी से उनके कथित सम्बंधों की जांच की मांग करते रहें है परंतु अफसोस है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ कथित तौर पर अदाणी की नजदीकियां होने की बजह से आज दिन तक उन पर कोई भी कार्यवाही नही हुई।
प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मांग जिसमें उन्होंने सेवी प्रमुख माधुवी पुरी बुच को उनके पद से तुरंत हटाने व अदाणी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है का पुरजोर समर्थन किया है।
उन्होंने कहा है कि अदाणी पर आर्थिक विषमताओं के बहुत ही गंभीर आरोप लगे है इस लिए इन सबकी जांच तुरंत जेपीसी से करवाई जानी चाहिए।