IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

रामपुर प्रोजेक्ट बायल में हर्षोल्लास के साथ मनाया 77वाँ गणतंत्र दिवस, HOP विकास मारवाह ने किया ध्वजारोहण

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

रामपुर जल विद्युत परियोजना, बायल में 77वाँ गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण एवं उल्लासमय वातावरण में मनाया गया। समारोह के दौरान सर्वप्रथम परियोजना प्रमुख विकास मारवाह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इसके पश्चात सीआईएसएफ तथा हिमपैस्को के जवानों द्वारा अनुशासित एवं प्रभावशाली परेड प्रस्तुत की गई तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत ने एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में अपनी ऐतिहासिक यात्रा प्रारंभ की, जो आज भी हमें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम ‘वंदे मातरम्की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, जो देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है।

अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि रामपुर एचपीएस ने वित्तीय वर्ष 2025–26 के दौरान एक महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित करते हुए 08 दिसंबर 2025 को 1878.08 मिलियन यूनिट की सबसे तीव्र डिज़ाइन एनर्जी हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रामपुर एचपीएस को सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन के लिए वर्ष 2025 के एनएससी सेफ्टी अवार्ड के अंतर्गत ‘सर्टिफिकेट ऑफ मेरिटसे सम्मानित किया गया है।

परियोजना प्रमुख ने सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संरक्षण एवं सामुदायिक विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों की भी जानकारी दी।

अपने संबोधन के अंत में उन्होंने सभी कर्मचारियों, संविदाकर्मियों तथा स्थानीय समुदायों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामपुर जल विद्युत परियोजना में आंतर-विभागीय समूहगान प्रतियोगिता “तिरंगा” का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में रामपुर एचपीएस के कर्मचारियों, महिला क्लब सदस्यों एवं सीआईएसएफ कार्मिकों द्वारा देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसमें कुल 08 टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन पर परियोजना प्रमुख द्वारा विजेता टीमों सहित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Share from A4appleNews:

Next Post

NJHPS प्रमुख राजीव कपूर ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झाकड़ी में फहराया तिरंगा

Tue Jan 27 , 2026
एप्पल न्यूज़, झाकड़ीदेश के सबसे बड़े 1500 मेगावाट क्षमता वाले भूमिगत नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख राजीव कपूर द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई । भारत की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले सभी […]

You May Like

Breaking News