एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के बुज़ुर्ग पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए एक अहम फैसला लिया है। 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के प्री-2016 पेंशनरों तथा पारिवारिक पेंशनरों को संशोधित पेंशन के शेष 30 प्रतिशत एरियर का भुगतान जनवरी 2026 की पेंशन के साथ किया जाएगा।

इस निर्णय के साथ ही इस वर्ग के पेंशनरों का 100 प्रतिशत एरियर जारी हो जाएगा, जिससे लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो सकेगी।
सरकार के इस कदम से हजारों बुज़ुर्ग पेंशनरों और उनके परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।
पेंशनरों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे बुज़ुर्गों के प्रति संवेदनशील और कल्याणकारी सोच का प्रतीक बताया है।








