एप्पल न्यूज़, शिमला
हीरो कम्पनी सीएसआर के तहत हिमाचल को 4 वाहन प्रदान करेगा। कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए मोटरसाइकिल पर तैयार किए गए अनूठे फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल बेहद कारगर साबित होंगे।
स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ रमेश चंद ने कहा कि इन FRV में मोटरसाइकिल पर स्ट्रेचर, ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल किट्स आदि सुविधाएं उपलब्ध है। विशेष रूप से तैयार किए गए इस छोटे एम्बुलेंस वाहन में पगड़ी क्षेत्रों में कोरोना मरीजों को काफी मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी हीरो की तरफ से मास्क, सेनेटाइजर और पीपीई कीटस हिमाचल को भेजे गए हैं। डॉ रमेश ने हीरो के पदाधिकारियों को इस अतुलनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया।