IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने झाकड़ी में मनाया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
”संरक्षण प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण है,
जो मानव को किसी न किसी रूप में महत्व और मूल्य जोड़ता है।“

धरती माता की रक्षा हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है। संरक्षण प्राकृतिक दुनिया के स्वास्थ्य संसाधन उपयोग, आवंटन और सुरक्षा का सिद्धांत है। यह नवीकरणीय और गैर-नवीकरणीय ऊर्जा दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। वर्तमान परिस्थितियों के कारण पृथ्वी पर कई प्रजातिया या तो विलुप्त हो चुकी है या फिर विलुप्तिकरण की ओर अग्रसर है l ऐसे में प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण आवश्यक है l

निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं दूरगामी सोच के कारण निगम ने गत वर्षो में अत्यंत उत्थान किया है, नन्द लाल शर्मा ने निगम उत्थान के साथ साथ प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर भी अत्यधिक बल दिया है, उनका सन्देश है की मानव की जरूरतों और हितों को ध्यान में रखते हुए संसाधनों के संरक्षण से जैविक, आर्थिक, सांस्कृतिक और मनोरंजक मूल्यों के विकास को मदद मिलती है ।

जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया को प्रभावित कर रहा है, जिससे वातावरण और जंगल के आसपास की भूमि की गुणवत्ता पर कई नकारात्मक प्रभाव पड़ रहे हैं। हम सभी का ये कर्तव्य बनता है की हमे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण अवश्य करना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी प्राकृतिक संकट से बच सके ऐसा तभी संभव है जब हम सभी एक जुट होके कदम बढायेगे l

इसी कड़ी में देश की सबसे अनूठी जल विद्युत परियोजना, नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना में 28जुलाई,2021 विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस को विकास के साथ प्रकति संरक्षण के सन्देश को जन मानस तक पहुचने के लिए निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा, की तरफ से प्रवीण सिंह नेगी, महा-प्रबंधक ( मानव-संसाधन) ने झाकड़ी कार्यालय परिसर में पौधा रोपण किया l साथ ही निर्देशक (कार्मिक) मति गीता कपूर, निर्देशक ( सिविल) एस.पी. बंसल, निर्देशक (वित्त एवं लेखा) ऐ.के. सिंह एवं निर्देशक ( विद्युत) सुशील शर्मा जी की तरफ से भी प्रवीण सिंह नेगी, महा-प्रबंधक (मानव-संसाधन) ने झाकड़ी कार्यालय परिसर के पास पौधा रोपण किया l

इस अवसर पर जे. देवनाथ- महा-प्रबंधक ( वित्त एवं लेखा) , विकास महाजन – उप महाप्रबंधक (पीएसआईटी एंड सी), राजीव कपूर – उप महाप्रबंधक ( पीएंडसी), अजय कुमार- उप महाप्रबंधक (पीएचईएम), ज्ञान चंद, उप महाप्रबंधक (पीएचएमएम) सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा के सन्देश को जन मानस तक पहुचाने के लिए पौधा रोपण किया l इस दिवस पर झाकड़ी के वार्ड सदस्या रूप दासी जी ने भी पौधा रोपण किया l

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में 213 लोग वैक्सिन लगाने के बाद भी एक सप्ताह में हुए कोरोना पॉजिटिव, 63 लोग लगा चुके थे दोनों खुराकें

Thu Jul 29 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविड-19 टीकाकरण करवाकर ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह (19 जुलाई से 25 जुलाई, 2021) के विभिन्न कोविड पाॅजिटिव मामलों पर किए गए एक अध्ययन में सामने आया है कि […]

You May Like

Breaking News