एप्पल न्यूज़, ऊना
हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क (BDP) के निर्माण से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए ऊना जिले के हरोली में पॉलियनोट हॉल में एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता उद्योग मंत्री के निर्देशों के तहत की गई, जिसमें उपायुक्त ऊना, पुलिस अधीक्षक ऊना, निदेशक उद्योग-कम-सीईओ एचपीबीबीपीडीआईएल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, सिविल कार्यों, भूमि अधिग्रहण, पेड़ों की गणना एवं कटान सहित 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

संबंधित विभागों—जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग तथा वन विभाग—के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
जल शक्ति विभाग ने बताया कि बल्क ड्रग पार्क के लिए जल आपूर्ति योजना का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य मार्च 2026 तक पूरा कर जल आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।
विद्युत विभाग ने जानकारी दी कि आवश्यक ट्रांसमिशन अवसंरचना पर कार्य जारी है और अप्रैल 2026 तक पार्क स्थल पर 10 मेगावाट बिजली आपूर्ति उपलब्ध करा दी जाएगी।

वन विभाग ने बताया कि पेड़ों की गणना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और नियमानुसार कटान की प्रक्रिया जारी है। वहीं, पहुंच मार्ग के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग ने बताया कि निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
बैठक के अंत में सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने तथा गुणवत्ता एवं पर्यावरण मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।







