फतेहपुर, कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घरेलू हिंसा की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी ने अचानक कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ड्यूटी पर तैनात एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना 25 जनवरी की रात की बताई जा रही है। तुहाड़ पंचायत की रहने वाली इंद्र बाला ने 112 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पति बुद्धि सिंह उसके साथ मारपीट कर रहा है।

शिकायत मिलते ही फतेहपुर थाना में तैनात एएसआई इंद्र सिंह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान ही आरोपी बुद्धि सिंह अचानक मौके पर पहुंचा और बिना किसी चेतावनी के एएसआई इंद्र सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि एएसआई लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े।
घटना के तुरंत बाद पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए घायल एएसआई को संभाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। उनकी सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इस हमले की पुलिस विभाग और स्थानीय लोगों ने कड़ी निंदा की है। लोगों का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर इस तरह का हमला बेहद चिंताजनक है और दोषी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।







