एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में किए निर्णयों के बाद आज नए कोविड नियमों की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत कोविड गाइडलाइंस के अनुरूप सभी स्कूल 17 फरवरी से खोले जाएंगे। इसके अलावा सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और स्विमिंग पूल खोलने की भी मंजूरी दे सी गया है।
साथ ही सभी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और विवाह कार्यक्रमों को 50% क्षमता के साथ किया जा सकेगा। इसके अलावा लंगर व धार्मिक कार्यक्रम सब किए जा सकेंगे।
इसे देखते हुए इस लगता है कि हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्ति की ओर बढ़ गया है क्योंकि अब बंदिशें केवल नाम मात्र की रह गई हैं।
कर्मचारियों में विशेष श्रेणी और गर्भवती महिलाओं को दी गई छूट भी खत्म कर दी गई है अब सभी को नियमित रूप से कार्यालय आना होगा।