IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

हिमाचल प्रदेश का करोड़ो खर्चा करवाकर प्रदेश के युवाओं के लिए सिर्फ मोदी छोड़ गए सिर्फ ‘रणसिंघा’ -गौरव

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

आम आदमी पार्टी ने प्रधान मंत्री दौरे को लेकर चुटकी लेते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश का करोड़ो खर्चा करवाकर युवाओं के लिए सिर्फ रणसिंघा छोड़ गए मोदी।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा की मोदी ने प्रदेश में सिर्फ फिजूलखर्ची को बड़ावा दीया है और उनका दौरा तो हो नहीं पाया पर प्रदेश की जनता का करोड़ो रुपया पानी की तरह भाजपा ने उनकी आव भगत के लिए भहा डाला।

एक और आज प्रदेश की जनता महंगाई से परेशान है तो दूसरी और भाजपा अपने नेताओं की आव भगत में जनता का करोड़ों रुपया चन घंटो में खर्च कर रहीं है।

गौरव शर्मा ने कहा की आज एक बार फ़िर भाजपा और मोदी जी ने प्रदेश के युवाओं को छला है और कोई भी घोषणा युवाओ के लिए नहीं की गई उल्टा प्रदेश के युवाओं को झूठ बोलकर मंडी तक लेजाया गया है।

उन्होंने कहा की कहाँ तो मोदी जी युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ नौकरी देने की बात करते थे और कहा आज प्रदेश और देश का युवा नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है ऊपर से जहां प्रदेश भाजपा सरकार ने भरतियां की उसमे सिर्फ घोटाला हुआ है और अपने चाहितो को नौकरी दी गई है जिसमे मेरिट को बिलकुल दरकिनार किया गया है।

गौरव शर्मा ने कहा की जो आस भाजपा ने युवाओं में मोदी के नाम से जगाई थी आज वो ख़तम हो गई और भाजपा की कथनी करनी का अंतर सीधा युवाओं को समझ आ गया, मोदी जी का दौरा बेहद निराशाजनक और सचमें रिवाज बदलने वाला था।

Share from A4appleNews:

Next Post

मंडी की युवा संकल्प रैली केवल चुनावी स्टंट, PM ने ऐसी कोई घोषणा नही की जिससे बेरोजगारी पर अंकुश लगे- युवाओं से माफी मांगे भाजपा- प्रतिभा सिंह

Sun Sep 25 , 2022
अप्पले न्यूज़, शिमला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी में युवा संकल्प विजय रैली को पूरी तरह असफल करार देते हुए इसे एक चुनावी रैली बताया है। उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग करने और करोड़ो रूपये खर्च करने का […]

You May Like

Breaking News