शिमला संजौली में बढ़ा “अवैध मस्जिद विवाद”, हिंदू संगठनो का जोरदार प्रदर्शन, चेतावनी- एक सप्ताह में अवैध निर्माण नहीं तोड़ा तो ख़ुद तोड़ेंगे

एप्पल न्यूज, शिमला

राजधानी शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर बवाल थमने का नाम नही ले रहा है। अवैध मस्जिद निमार्ण का मामला सदन से लेकर सड़क तक गूंज रहा है।

मसले को लेकर आज भी संजौली व चौड़ा मैदान में विभिन्न हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है।

संगठनो का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में अन्य जगहों पर भी अवैध मस्जिदों का निर्माण हो रहा है और बाहरी लोग बिना पुलिस वेरिफिकेशन के हिमाचल आकर आपसी भाईचारा खराब कर रहें हैं ।

चौड़ा मैदान देव भूमि क्षत्रीय संगठन के प्रदर्शन में ग्रामीण विकस एवम पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह शामिल हुए उन्होंने लोगों का आश्वासन दिया कि अवैध निर्माण को बर्दास्त नही करेगी। सीएम ने मामले में कानून के तहत कार्यवाही की बात कही है।

वन्ही इस दौरान देव भूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने कहा कि अवैध मस्जिद हटाई जानी चाहिए। मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बेबाकी से सदन में मुद्दा उठाया है। पूरे प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोग आ रहे हैं।

ये लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं कहां से इसके लिए पैसा आता है इसकी जांच होनी चाहिए। प्रदेश में जगह जगह रेहड़ी फड़ी ये लोग लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम और मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मामले में कार्यवाही की बात कही है अगर ऐसा नहीं होता तो जो भी सनातनी लोग फैसला करेंगे वही कारवाई की जाएगी।

उधर संजौली में भी कई संगठनों ने मामले में प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की।

हिंदू परिषद के अध्यक्ष कमल गौतम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यो से विशेष समुदाय के लोग आ रहे है जिससे यहाँ का माहोल ख़राब हो रहा है।

विधानसभा में भी इस मुद्दे को सरकार के मंत्री ने भी जोर शोर से उठाया है और इस मस्जिद के निर्माण को अवैध बताया है।  जिसको लेकर आज हज़ारों की संख्या में हिंदू समाज इकठ्ठा हुए है।

हिंदू संगठन  इसका विरोध कर रही है। हिमाचल में वक्फ बोर्ड की जमीनों को सरकार को अपने अधीन लेना चाहिए। 

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में भी "लीगल" होगी "भांग की खेती", विधानसभा में संकल्प पारित, सरकार को सालाना 500 करोड़ आय का अनुमान 

Fri Sep 6 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती को वैध करने का रास्ता साफ़ हो गया है। भांग की खेती लीगल करने को लेकर कैबिनेट मंत्री जगत नेगी ने सदन में नियम 102 के तहत सरकारी संकल्प लाया जो सर्व सम्मति से पारित हो गया। अब उत्तराखंड , मध्यप्रदेश […]

You May Like

Breaking News