IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

सैनिकों पर भी सर्जिकल स्ट्राइक करने से पीछे नहीं हट रही केंद्र सरकार, बिजली-पानी पर सब्सिडी बंद : अभिषेक

5

एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा है कि देश पर अपनी जान न्यौछावर करने को हर समय तत्पर हमारे सैनिकों के बिजली व पानी पर सबसिडी बंद करने का फरमान सुनाकर केंद्र सरकार ने जता दिया है कि वह हर किसी पर सर्जिकल स्ट्राइक चला सकती है। यह कदम सैनिकों की गरिमा व आत्मसम्मान पर हमला करने जैसा है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि सियाचीन व अन्य बॉर्डर एरिया में हमारा जवान विकट परिस्थितियों में देश की सेवा में लगा रहता है। उस समय न वह अपने परिवार की परवाह करता है और न ही किसी और चीज की सुध रहती है लेकिन उनके साथ सरकार जो व्यवहार कर रही है, वो उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसा है। उन्होंने कहा कि पहले सभी रक्षा कर्मियों को 100 युनिट तक बिजली फ्री थी जबकि पानी की सप्लाई फ्री थी। अब 50 यूनिट तक 3.20 रुपए प्रति यूनिट, 51 से 100 यूनिट तक 4.20 रुपए प्रति यूनिट तथा 151 से आगे 4.90 रुपए प्रति यूनिट लिए जा रहे हैं जबकि 1000 लीटर पानी पर अब 6 रुपए चार्ज लगा दिया है, जोकि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इससे हमारे जवानों के मनोबल पर भी विपरीत असर पड़ेगा, क्योंकि वो बिना किसी स्वार्थ के देश सेवा में लगे हुए हैं लेकिन सरकार को ऐसा बेरूखा व्यवहार शर्मसार करने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे निर्णय लेने से पहले कम से कम जवानों द्वारा बार्डर भी दी जा रही शहादतों को तो याद कर लेना चाहिए। जब भी पड़ोसी मुल्कों की बुरी नजर भारत पर पड़ी है, तब ऐसी विपदा की घड़ी में सेना ही है जोकि पूरे जोश व उत्साह से लडक़र जनता के हौंसलों को भी मंद नहीं पडऩे देती। उन्होंने कहा कि सरकार ने 6 सालों में हर वर्ग को ठगा ही है तथा कोई भी ऐसा निर्णय नहीं लिया है जिससे किसी एकआध वर्ग का भी फायदा हुआ हो।

Share from A4appleNews:

Next Post

कुल्लू में 8 किलो चरस के साथ दम्पति गिरफ्तार

Mon Feb 17 , 2020
एप्पल न्यूज़, कुल्लू कुल्लू पुलिस ने भुंतर थाना के तहत आने वाले सिऊंड में आठ किलो चरस के साथ एक नेपाली दम्पति को गिरफ्तार किया है। दोनों चरस की खेप को मणिकर्ण की तरफ लेकर जा रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दम्पती को दबोच लिया। बताया […]

You May Like