एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला में रविवार को गद्दी छात्र कल्याण संघ की दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन हुआ। इस स्पर्ट्स मीट में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में लड़कों की 6 और लड़कियों की 2 टीमों ने भाग लिया। साथ ही 100 मीटर और 200 मीटर रेस का आयोजन भी किया गया। वहीं इनडोर गेम्स में चैस व लुड्डो गेम्स रखी गयी थी।
इस स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन भाषा एवं संस्कृति विभाग से सेवानिवृत्त सहायक निदेशक त्रिलोक सूर्यवंशी मुख्यतिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि जगमोहन शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए सूर्यवंशी ने गद्दी युवाओं को आपसी भाईचारे और एकजुटता के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कभी गद्दी केवल भेड़ बकरियां चराने का काम ही किया करते थे लेकिन आज उच्च शिक्षा, रोजगार, खेल और विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिखर पर पहुंच चुके हैं। सूर्यवंशी ने युवाओं से अपनी संस्कृति और परम्पराओं का पालन करते हुए नशे से दूर रहकर खेल के क्षेत्र में भी समुदाय का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
दूसरे और अंतिम दिन अर्जुन कपूर, जसवंत कपूर, चंद्र सेन, सुरेंद्र कुमार और आचार्य रविंद्र शास्त्री बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को अपना आशीर्वाद दिया। साथ ही सभी गद्दी छात्रों को अपनी संस्कृति और अपनी विरासत को संजोये रखने, नशे से दूर रहने और समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम करने की अपील भी की ताकि युवाओं में आत्मविश्वास और आपसी भाईचारे की भावना बनी रहे।
गद्दी छात्र कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद के लिए आभार जताया।