IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश देशभर में सर्वोच्च, लगाई जा चुकी हैं वैक्सीन की पहली 15,61,107 और 3,15,661 दूसरी डोज

8
IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश पात्र आयु वर्ग के लोेगों का टीकाकरण करने में देश भर में सर्वोच्च स्थान पर है। उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को अभी तक वैक्सीन की 21 लाख 22 हजार 894 खुराकें दी जा चुकी हैें।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं को वैक्सीन की 81 हजार 996 पहली डोज तथा 68 हजार 686 दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं। अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं को 54025 पहली डोज तथा 41419 दूसरी डोज दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पात्र आयु वर्ग को कोविड वैक्सीन की पहली 1561107 डोज तथा 315661 दूसरी डोज दी जा चुकी हैं।
मुुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पात्र लोगों को अभी तक कोरोना वैक्सीन की 1697128 पहली डोज तथा 425766 दूसरी डोज लगाई जा चुकी हंै।
उन्होंने कहा कि भारत की जनगणना द्वारा नवम्बर 2019 में जारी अनुमानित जनसंख्या के लिए तकनीकी समूह द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड वैक्सीन के लिए 5523000 लोग पात्र हैं। जिनमें से 1697128 लोगों का टीकाकरण कर राज्य ने पात्र 31 प्रतिशत व्यक्तियों को कवर कर लिया है। विभिन्न राज्यों के आकड़ों के अनुसार टीकाकरण की प्रगति में छतीसगढ़ दूसरा राज्य है, जिसने पात्र जनसंख्या का 25 प्रतिशत हिस्सा कवर किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण में यह प्रगति प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के साथ, समय-समय पर उठाए गए प्रभावी कदमों के कारण ही हिमाचल प्रदेश देशभर में सर्वोच्च स्थान पर हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

वेटरन इंडिया जिला शिमला कोरोना काल में पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों की हरसम्भव मदद करने को तत्पर, स्वयंसेवक पूर्व सैनिक करें सम्पर्क- कैप्टन शाम लाल शर्मा

Sun May 16 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश के सभी पूर्व सैनिकों को अनुरोध किया जाता है कि वह कोरोना जैसी इस भयंकर महामारी को मध्य नजर रखते हुए इस खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए अपने अपने इलाकों में स्वयं सेवक बन कर निस्वार्थ सेवा करने हेतु तत्पर रहे व जितना हो […]

You May Like

Breaking News