IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

समाज में एकता बनाए रखने के लिए पूर्व सैनिकों का बड़ा योगदान, समाज में नई रोशनी जगा सकते है ये ‘जवान’- कैप्टन शाम लाल

दिलों में जगह न हथियार से मिलती है, और न ही अधिकार से मिलती है,
दिलों में जगह तो मधुर मिलन, वचन, प्रेम और व्यवहार से मिलती है ।

एप्पल न्यूज़, शिमला

सेवानिवृति के बाद देश और समाज के लिए जिमेवारियाँ ज्यादा बढ़ जाती है। देश में सेना ही ऐसी इकाई है जहा धर्म, और जाति से ऊपर उठकर सोचा जाता है। एकता और अनुशासन को आत्म सात कर एक सैनिक भाई चारे का वातावरण पैदा करता है। ऐसे में समाज में एकता बनाए रखने के लिए पूर्व सैनिक बड़ा योगदान देते है और समाज में नई रोशनी जगा सकते है।

रविवार को पंचरुखी पालमपुर में 14 जेक राइफल्स बटालियन के पूर्व सैनिकों का वार्षिक मिलन समारोह मनाया गया ।

इस समारोह में के एंड के, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिकों ने ऑफिसर्स, जेसीओ, एनसीओ और जवानों ने जिनकी गणना तकरीबन 300 के पार हो गई थी भाग लेकर महोत्सव की शोभा बढ़ाई और गरम जोशी से एक दूसरे से मेल मिलाप करके पुरानी यादें ताजा की ।
इस पूर्व सैनिकों के मिलन प्रोग्राम में बहुत सारे यूनिट के फौजी भाइयों ने एकत्रित हो कर मेलझोल करके भरपूर आनंद लिया जो सदा समर्ण रहेगा ।
विशेष कर पालमपुर और हिमाचल प्रदेश के सभी यूनिट के लोगो का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने यह खूबसूरत प्रोग्राम आयोजित करके बटालियन की यादें ताजा करके रहने, चाय पानी, खाने पीने का बंदोबस्त किया था।
इस समारोह में तकरीबन 300 यूनिट के पूर्व जवानों ने हिस्सा लिया जिसमें विशेष कर डॉक्टर कर्नल महेश कुमार जो कि अभी आईजीएमसी शिमला में सीएमओ के पद पर है।

कैप्टन शाम लाल शर्मा, प्रेसिडेंट वेटरन आई दिया जिला शिमला, कैप्टन जगदीश चंद,कैप्टन जगत राम, कैप्टन जन्म सिंह, कैप्टन कृष्ण कुमार, कैप्टन बलबीर चौहान, कैप्टन बाबू राम, कैप्टन रामानंद, कैप्टन महात्मा सिंह, कैप्टन करण सिंह, कैप्टन छजू राम, कैप्टन हरी चंद, कैप्टन दिलावर सिंह, सूबेदार विजय कुमार भंडारी, देसराज, बहादुर सिंह, रोमाल सिंह,हरबंस सिंह, करम सिंह, नरेंद्र सिंह ,जसवीर सिंह, जोगिंदर सिंह, हवलदार वनीत धर्मा, प्रीतम सिंह, माधोराम, कश्मीर सिंह, बुधीचंद, जगरूप सिंह, रामदास, नायक जय सिंह और दूर दराज से सभी यूनिट के जवानों ने इस मिलन समारोह की शोभा में चार चांद लगाए जिससे हम सभी पालमपुर ईएसएम टीम के हमेशा कृत्यज्ञ रहेंगे । यह आयोजन कभी भी नही भूलेगा व हमेशा याद रहेगा ।
प्रोग्राम का मंच से आयोजन कैप्टन शामलाल शर्मा द्वारा किया गया, और सभी विशेष लोगो को बोलने का अवसर भी दिया गया ।

खानपान के उपरांत यह निर्णय भी लिया गया की अगला समारोह मिलझुल कर मिलाया जाया करेगा जिसका निर्णय निम्न नियुक्त टीम लेगी और दो महीने पहले सभी को सूचना यूनिट और सोशल मीडिया के अंतर्गत कर दी जाया करेगी जिसमे दुर्गे माता का आशीर्वाद हमेशा हम सभी के साथ रहेगा।
उन्होंने कहा कि हम अपनी बटालियन से भी आग्रह करेंगे कि वह हमारी मदद करे।

*State wise five members are nominated as under to organise next get to geather programmes in future*

HIMACHAL PRADESH

H/SM Vijay Kumar Bhandari
Capt Balbir Chauhan
Capt Rama Nand
Capt Krishan Kumar
H/SM Des Raj

PUNJAB
Capt Dilawar Singh
H/SM Harbans Singh
H/SM Karan Singh
H/SMJoginder Singh
H/SM Jasbir Singh
Jand K
Capt Mahatam Singh
Capt Chhaju Ram
Capt Karan Singh
H/SM Romal Singh
Hav Pritam Singh

Share from A4appleNews:

Next Post

बल्ले बल्ले- 31 मार्च तक 2 साल पूरा करने वाले कांट्रेक्ट कर्मचारी और 4 साल पूरा करने वाले डेली वेजर होंगे रेगुलर अधिसूचना जारी

Mon Mar 28 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल सरकार ने अपने वादे के अनुरूप 31 मार्च तक 2 साल अनुबंध पूरा करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। यही नहीं इसके बाद 30 सितम्बर को भी 2 साल पूरा करने वाले नियमित किए जाएगे। वहीं 4 साल डेली वेजर […]

You May Like